बिहार

bihar

सिवान से सऊदी अरब जाने के लिए घर से निकला था शख्स, दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत

By

Published : Feb 14, 2022, 10:41 AM IST

सिवान के शख्स की दिल्ली में मौत (Siwan Man Dies In Delhi) हो गई. वह दुबई जाने के लिए घर से निकला था. जहां वो दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़िये पूरी खबर..

सिवान के शख्स की दिल्ली में मौत
सिवान के शख्स की दिल्ली में मौत

सिवान:बिहार के सिवान जिले के बडहरीया थाना क्षेत्र से सऊदी अरब में नौकरी करने जाने के लिए निकले शख्स का पांच दिन बाद शव घर पहुंचा. दिल्ली में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत (Death After Being Hit By Train In Delhi) हो गई. मृतक की पहचान मुसहरी गांव निवासी नुरुल हक के पुत्र निजामुद्दीन मियां के रूप में हुई है. वह ड्राइवर का काम करने के लिए सऊदी अरब जा रहा था.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सऊदी अरब जाने के लिए घर से निकले निजामुद्दीन मियां को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गुरुवार रात एक बजे की फ्लाइट से सऊदी जाना था. सोमवार को ही वह घर से निकल गया था, इसी दौरान दिल्ली में उसकी मौत हो गई.

निजामुद्दीन मियां ड्राइवर का काम करता था. जिसके लिए वह सऊदी जा रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब से उसके पिता अपने कुछ रिश्तेदारों को लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार देर शाम निजामुद्दीन मियां का शव उनके गांव बडहरीया पहुंचा. जिसके बाद उसे गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मरने वाली छात्रा की 24 घंटे बाद हुई शिनाख्त

ये भी पढ़ें-जहानाबाद: मेमू पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से छात्रा की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details