बिहार

bihar

सिवान में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 4 लोग जख्मी, 3 की हालत नाजुक

By

Published : Oct 5, 2021, 11:47 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 9:51 AM IST

सिवान के पचरुखी थाना इलाके में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से तीन लोगों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

गैस सिलेंडर
गैस सिलेंडर

सिवान: बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में खाने बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गये. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव की है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया. जहां से तीन को पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:नौबतपुर में खाना बनाते समय फटा LPG सिलेंडर, चार बच्चे समेत पांच लोग झुलसे

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस लीकेज हो गया और उसमें आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर फट गया और वहां आग लग गयी. जिससे घर के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों में सरौती गांव निवासी रहेराम चौधरी, राघव चौधरी, सीताराम चौधरी और चन्मती देवी शामिल हैं.

देखें ये वीडियो

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार सुनकर आसपास के लौग मौके पर पहुंचे. जहां लोगों ने तत्काल सभी को इलाज के लिये सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं एक घायल महिला का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर में LPG सिलेंडर फटने से 3 बच्चों की मौत, मां की हालत नाजुक

ये भी पढ़ें:पूर्णिया: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटा, कई दुकानें जलकर राख

ये भी पढ़ें:पटना: मनेर में गैस सिलेंडर फटने से विवाहिता की मौत

Last Updated : Oct 6, 2021, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details