बिहार

bihar

सिवान में दुकानदार से 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वालों को पुलिस ने दबोचा

By

Published : Jan 1, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:25 PM IST

सिवान में रंगदारी के मामले (Extortion in Siwan) में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार में रंगदारी

सिवानः बिहार के सिवान में किराना दुकानदार हेमंत कुशवाहा से 3 लाख रुपए की रंगदारी मामले (Extortion From Shopkeeper In Siwan) को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में दो अपराधियों को गिरफ्तार (2 Accused Arrested In Siwan) किया है. अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (Siwan SP Shailesh Kumar Sinha) ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया. पुलिस अपराधियों से वारदात में शामिल लोगों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी में JDU प्रखंड अध्यक्ष से मांगी रंगदारी, मांग पूरी नहीं करने पर हत्या की धमकी

"किराना दुकानदार हेमंत कुशवाहा से रंगदारी मांगे जाने का मामला दर्ज होने के बाद सिवान एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और शिकायतकर्ता की ओर से मिली शिकायत के आधार पर मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है."-शैलेश कुमार सिन्हा, सिवान एसपी

अपराधियों की क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है पुलिसःहेमंत कुशवाहा से रंगदारी मामले में गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर पच्चीम टोला निवासी बाबूचंद पंडित के पुत्र ईश्वर कुमार उर्फ सचिन और बालापुर निवासी रामसूरत प्रसाद के पुत्र अजय कुमार उर्फ जगप्रताप के रूप में हुई है. पुलिस दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ के बाद इन अपराधियों का अन्य मामले में संलिप्तता का खुलासा हो पायेगा.

क्या है मामलाः 8 दिन पूर्व बड़हरिया थाना क्षेत्र के किराना दुकानदार हेमंत कुशवाहा से अपराधियों ने मोबाइल पर कॉल पर रंगदारी की मांगी की थी. अपराधियों ने दुकानदार से 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगी की थी. मांग नहीं पूरी होने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया था. बता दें कि बिहार में एक बार फिर से रंगदारी मांगे जाने के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं बिहार के नये डीजीपी के कड़क तेवर के बाद पुलिस महकमे के अधिकारी सतर्क हैं.

Last Updated :Jan 1, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details