बिहार

bihar

सिवान में बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मार डाला, पैसे के लिए अक्सर करता था विवाद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 10:09 PM IST

Murder In Siwan : जिस औलाद के पैदा होने पर मां बाप ने कभी जश्न मनाया था. कई मन्नतें रखी थी, उस इकलौते बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. यह मामला बिहार के सिवान का है. बताया जाता है कि बेटे ने चाकू से गोदकर पिता को मौत के घाट उतार डाला. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में हत्या
सिवान में हत्या

सिवान :बिहार के सिवान में हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, जिस पिता ने कभी अपने इकलौते बेटे के लिए दिन को दिन और रात को रात नहीं समझा. मेहनत मजदूरी कर अपने पाल-पोस कर बड़ा किया. उसी बेटे ने अपने पिता की जान ले ली. यह घटना सिवान के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पीछे साबुन टोली मुहल्ले की. मृतक की पहचान साबुन टोली के मोहम्मद सईद उर्फ छोटे मियां के रूप में की गई है. छोटे मियां की उम्र करीब 70 वर्ष थी.

पैसे के लिए की पिता की हत्या : बूढ़े सईद मियां को उसके औलाद ने बुधवार को मार डाला. मृतक की पत्नी नुरैसा खातून ने बताया कि उसका एक ही पुत्र है. उसका नाम आसिफ नवाज उर्फ अरमान अली है. वह बीते कुछ दिन से पैसा के लिए हमेशा घर में लड़ाई झगड़ा करता रहता था. इकलौता पुत्र होने के नाते हमलोग हमेशा उसकी बात मान लेते थे. नुरैसा ने बताया कि उनके पति शहर में ही एक कपड़ा दुकान में काम करते थे. जब वह बुधवार को दुकान से घर लौटे तो अरमान ने घर में लड़ाई शुरू कर दी और पैसे की मांग करने लगा.

8-18 बार चाकू से गोदा : आसिफ की मां ने बताया कि पैसे की बात पर पिता ने उसको डांटा तो अपने पिता के ऊपर चाकू से वार कर दिया. अरमान ने अपने पिता के सिर और पीठ पर चाकू से 8 -10 जगह वार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद मैं चिल्लाई तो आसपास के लोग दौड़े और घायल सईद मियां को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों की टीम ने सईद मियां को मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देकर पुत्र आसिफ नवाज उर्फ अरमान मौके से फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सुदर्शन राम पहुंचे.

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आरोपी मृतक के पुत्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सुदर्शन राम, थाना प्रभारी, नगर थाना

ये भी पढ़ें :सिवान में खून से लथपथ मिला युवक का शव, चाकू से गोदकर हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details