बिहार

bihar

Siwan News: सिवान में बैंक से रुपये निकाल कर आ रहे व्यक्ति से 80 हजार की लूट, विरोध पर मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2023, 8:48 AM IST

बिहार के सिवान में लूट के दौरान गोली मारी की घटना सामने आई है. लूट का शिकार व्यक्ति गोली लगने से जख्मी हो गया है. उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में लूट
सिवान में लूट

सिवानः बिहार के सिवान में लूट का मामला (Loot In Siwan) सामने आया है. इस दौरान विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना जिले के सिसवन थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. पीड़ित की पहचान थाना क्षेत्र के बीकाउर निवासी चंद्रशेखर भगत के रूप में हुई है. अपराधियों ने मंगलवार की देर शाम घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

यह भी पढ़ेंःVaishali News: सोने की सबसे बड़ी लूट को बांटने में हनी सिंह की हुई थी हत्या, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

बाजार से आने के दौरान लूटः घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त कमलेश गोड के साथ सिसवन बाजार गया था, जहां से उसने 80 हजार रुपये की निकासी स्टेट बैंक से की थी. उन दोनों को लौटने में रात हो गई. रात में लौट रहे थे, तभी अपने गांव बिकाउर से 500 मीटर पहले भुतहा बर के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गाड़ी रूकवाई और कट्टा कनपटी पर सटा दिया.

विरोध पर मारी गोलीः अपराधी को देखकर चंद्रशेखर का दोस्त कमलेश गोड वहां से फरार हो गया. चंद्रशेखर से अपराधी पैसे लूटने लगा. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने चंद्रशेखर को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया. इसके बाद अपराधी 80 हजार रुपए व उसकी बाइक लेकर फरार हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल चंद्रशेखर को सिवान सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

छानबीन में जुटी पुलिसः सदर अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. इसके बाद घटनास्थल पर जाकर छानबीन की. सिवान एसपी ने इस मालमे में जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

"80 हजार रुपये लूट के दरमियान चंद्रशेखर नामक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी गई है. मौके पर पुलिस पहुंची हुई है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है."- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details