बिहार

bihar

ED Raid In Siwan: सिवान में ED की छापेमारी, दुबई से युवक भेज रहा पैसा, अप्रैल से अक्टूबर तक 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 7:28 PM IST

सिवान (Siwan Crime News) में दिल्ली से ईडी की टीम के पहुंचने पर हड़कंप मच गया. सोमवार को टीम ने करोड़ों के संदिग्ध ट्रांजेक्शन के मामले में घंटों तक छापा मारा. मामला पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली के मानसिंह टोला का है.

सिवान में ईडी की छापेमारी
सिवान में ईडी की छापेमारी

सिवान:सोमवार कोईडी की टीम सिवान पहुंची. इस दौरान टीम ने कई घंटे तक छापेमारी की. मामला पचरुखी थाना क्षेत्र का है. बताया जाता है कि करोड़ों के संदिग्ध ट्रांजेक्शन पर ईडी की टीम सिवान पहुंची थी.

पढ़ें-ED questioned JDU MLC: 'महागठबंधन में रहेंगे तो ईडी-सीबीआई का होता रहेगा गृह प्रवेश'- नीरज कुमार का तंज

सिवान में ईडी की छापेमारी: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव निवासी राजनारायण सिंह के घर पर अचानक प्रवर्तन निदेशालय की टीम छापेमारी करने पहुंच गई. टीम के पहुंचते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक ईडी के अधिकारी घर वालों को एक रूम में अलग बंद कर पूरे घर की तलाशी लेने लगे.

2 करोड़ के ट्रांजेक्शन का मामला: बता दें कि छापेमारी करने गई टीम के सदस्य राजनारायण सिंह ने बताया कि उनके पुत्र अविनाश कुमार के अकाउंट से अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक लगभग 2 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है. टीम की नजर जैसे ही इसपर पड़ी तो फौरन सिवान के राजनारायण सिंह के यहां छापेमारी करने पहुंची है. आपको बता दें कि छापेमारी कई घंटों तक तक चली और छापेमारी करने के बाद ईडी को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे जिसे वो अपने साथ ले गई है.

संदिग्ध ट्रांजेक्शन और साइबर से हुआ फ्रॉड: आपको बता दें कि जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के जसौली गांव मानसिंह का टोला निवासी राजनारायण सिंह का पुत्र अविनाश कुमार दुबई के एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. लेकिन अप्रैल 2023 से लेकर अक्टूबर तक लगभग 2 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजेक्शन उसके खाते से हो चुका है, जिस पर ईडी की नजर पड़ी और दिल्ली से सीधे ईडी की टीम सिवान पहुंची.

दुबई से युवक भेज रहा पैसा:संदिग्ध अकाउंट से ट्रांजेक्शन को लेकर ईडी की टीम फाइल और अकाउंट खंगालती रही. आपको बता दें कि इस दौरान बताया जाता है कि पचरुखी के कुछ साइबर वालों को भी अविनाश कुमार जो दुबई में काम करता है उसने पैसे भेजे हैं. वहीं जांच के क्रम में ईडी को बैंक पासबुक, मोबाइल और घर में रखे अहम कागजात मिलने की सूचना मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details