बिहार

bihar

सिवान जेल वायरल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, सहायक अधीक्षक समेत 5 जेलकर्मी निलंबित

By

Published : Dec 3, 2022, 11:13 AM IST

मंडलकारा से वीडियो वायरल मामले में 6 निलंबित

सिवान मंडलकारा के वायरल वीडियो (siwan jail viral video) से जेल की पोल खुलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जेल प्रशासन ने सहायक अधीक्षक (assistant superintendent in siwan) समेत कुल 5 जेलकर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है.

सिवान: सिवान के मंडलकारामे मुलाकाती से पैसे की लेन-देन, पुलिस का हेड मसाज, पत्ती (ताश) खेलने और अवैध तरीके से जेल में समान की बिक्री करने का वीडियो वायरल (Siwan jail Viral Video) होने के बाद जेल अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है. वीडियो के वायरल होते ही मंडलकारा प्रशासन हरकत में आई और सहायक अधीक्षक समेत कुल 5 जेलकर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित (5 suspended including assistant superintendent in siwan) कर दिया. इस बात की जानकारी जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने दी है.

ये भी पढ़ें-बिहार की सिवान जेल में वसूली का खेल: बिकता है गांजा, चंपी कराते हैं सिपाही.. VIDEO वायरल

ईटीवी भारत की खबर का असर, निलंबित हुए दोषी अधिकारी:सिवान पुलिस को चुनौती देते हुए मंडलकारा के अंदर हो रही गतिविधियों का वीडियो रिकार्ड कर वायरल (siwan jail viral video case) करने की खबर ईटीवी भारत ने सबसे पहले दिखाई थी. ईटीवी भारत की खबर का ही असर है कि प्रशासन हरकत में आई और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में सहायक अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य उच्च कक्षपाल पुसेन्द्र सिंह, कक्षपाल पवन कुमार राय और दो होमगार्ड के जवान रूदल और परमानंद भगत को निलंबित कर दिया गया है.

"आगे की कार्रवाई अभी चल रही है कि वीडियो कैसे बना और वायरल किसने किया. वही उन्होंने कहा कि फिलहाल इन 5 लोगो को दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई है"- संजीव कुमार, जेल अधीक्षक

क्या था वायरल वीडियो में?:सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता था कि मंडलकारा में कैदियों से मुलाकात करने आ रहे परिजनों से पुलिसकर्मी मुख्य द्वार पर ही पैसै वसूल रहे हैं. इसके अलावा वायरल वीडियो में ये भी देखा जा सकता था कि जेल के भीतर कैंटीन में क्या-क्या खाना बन रहा है? जेल में कैदी कैसे अपनी सजा काट रहे हैं? वायरल वीडियो में जेल परिसर के अंदर गांजा बेचते हुए भी देखा जा सकता था. जिला प्रशासन ने इस वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर कार्रवाई करते हुए सहायक अधीक्षक समेत कुल 5 जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में हवालात के अंदर शराब पार्टी: 7 गिरफ्तार, सिपाही कर रहा था चखने का इंतजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details