बिहार

bihar

Road Accident In Sitamarhi: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

By

Published : Feb 8, 2023, 5:15 PM IST

सीतामढ़ी में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई (Youth Died In Sitamarhi). वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना कीे सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया. हादसे के बाद परिजनों का बुरा हाल है.

सीतामढ़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत
सीतामढ़ी में सड़क हादसे में युवक की मौत

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी (Youth Died In Road Accident). शिवहर-सीतामढ़ी मुख्य पथ पर पुनौरा थाना क्षेत्र के बखरी गांव के पास एक बाइक सवार दो युवकों को अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने युवक को इलाज के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- Road Accident in Patna: बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत, बाइक को घसीटता ले गया ट्रक

सड़क हादसे में युवक की मौत:ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवक बाइक से शिवहर जिले की तरफ से सीतामढ़ी के नर्सामा की ओर जा रहा था. घटना से गुस्साए लोगों ने शिवहर-सीतामढ़ी पथ को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों ने टायर में आग लगाकर सीतामढ़ी-शिवहर मुख्य पथ को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. लोगों द्वारा सड़क जाम किए जाने के चलते सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.

पुलिस ने ट्रक चालक को किया गिरफ्तार:मृतक की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी श्याम कुमार उर्फ राधे के रूप में की गई है. वहीं घायल युवक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के चोटाही के मनजीत कुमार के रूप में की गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुनौरा के अनुसंधान प्रभारी रामजी राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details