बिहार

bihar

Sitamarhi Crime: सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, तीन बेटियों के जन्म से था नाराज

By

Published : Jun 1, 2023, 4:16 PM IST

10 साल पहले महिला की शादी हुई थी. ससुराल वाले दहेज के लिए तंग करने लगे तो मायके वापस चली आई. चार साल में तीन बेटियों का जन्म दिया लेकिन पति को बेटा चाहिए था. नाराज पति मायके में रह रही पत्नी से मिलने पहुंचा और फिर उसकी हत्या कर दी. परिजन इस बात से परेशान हैं कि अब तीन बच्चियों का क्या होगा?

Husband killed wife for not giving birth to son in Sitamarhi
Husband killed wife for not giving birth to son in Sitamarhi

सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की हत्या की

सीतामढ़ी: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को चौंका दिया है. पत्नी पिछले चार साल से पति से अलग रह रही थी. मामला दहेज प्रताड़ना का था. इस दौरान महिला ने तीन बेटियों को जन्म भी दिया. ऐसे में सनकी पति ने बेटा पैदा नहीं होने के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मामला रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र का है. मृतका की पहचान वैशाली जिले के सुरेश चौक, जंदाहा निवासी भोला पासवान की पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है.

पढ़ें-नालंदा में कलयुगी पति की दरिंदगी, दहेज नहीं मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट

पति ने मायके में रह रही पत्नी को उतारा मौत के घाट: आरोप है कि पति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी के गले में फंदा लगाया और उसे मार डाला. महिला के परिजनों का कहना है कि 10 साल पहले शादी हुई थी और शादी के बाद से पति और उनके परिजनों के द्वारा लगातार दहेज की मांग की जा रही थी. सीमा की शादी 10 वर्ष पूर्व जंदाहा के भोला पासवान के साथ हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल वालों के द्वारा और दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. थक हार कर सीमा चार साल पूर्व अपने मायके रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानपुर झौआ आ गई.

"सीमा ने पति के ऊपर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया. हालांकि बीच में कई बार पंचायती के माध्यम से मामला सुलझाने का प्रयास किया गया. जिसके कारण बीच बीच में वह ससुराल भी गई. इस बीच उसने तीन बेटियों को जन्म दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने नया मुद्दा बेटा नहीं होने का उठाया. बुधवार को सीमा का पति ससुराल पहुंचा. सीमा की मां भैंस लेकर चराने गई थी. भोला ने घर में घुसकर पत्नी के गले में रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गया."-मृतका के परिजन

जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं आगे की कारवाई में जुट गई है. मामले को लेकर पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय यादव ने घटना को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया. हालाकि यह हत्या है या आत्महत्या जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details