बिहार

bihar

बिहार पंचायत चुनाव: सीतामढ़ी में बीजेपी विधायक की समधन मुखिया चुनाव हारीं

By

Published : Nov 26, 2021, 2:29 PM IST

सीतामढ़ी में भाजपा विधायक की समधन मुखिया का चुनाव हार गईं. काफी मशक्कत के बावजूद सुरती देवी मुखिया की कुर्सी नहीं हासिल कर सकीं. बिहार पंचयात चुनाव परिणाम के अनुसार, सुरती देवी प्रतिद्वंदी भी नहीं थीं उन्हें तीसरा स्थान मिला है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी विधायक की समधन चुनाव हारीं
बीजेपी विधायक की समधन चुनाव हारीं

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी जिले में बीते बुधवार को हुए आठवें चरण के बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के मतदान के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय के गोसाईपुर इंजीनियरिंग कॉलेज (Gosaipur Engineering College in Sitamarhi) में मतगणना का कार्य हुआ. इस दौरान जीतने एवं हारने वाले प्रत्याशियों में सबसे अधिक चर्चा भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद की समधन सुरती देवी की हुई.

ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: मंत्री जनक राम के OSD समेत 3 लोगों के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा

सीतामढ़ी के दो प्रखंडों की मतगणना शुक्रवार को हो रही है. कई पदों के परिणाम भी सामने आ गए है. दोनों प्रखंडों के कई पूर्व एवं निवर्तमान मुखिया चुनाव हार गए हैं. कई प्रत्याशियों की जीत व हार चर्चा का विषय बना हुआ है इनमें सबसे अधिक चर्चा रीगा से भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद की समधन सुरती देवी की हो रही है.

ये भी पढ़ें-न पियेंगे... ना ही बिकने देंगे...बिहार में 5 साल बाद फिर से ली गई शराबबंदी के लिए शपथ

दरअसल, चुनाव हारने वालों में सुरती देवी भी शामिल हैं. विधायक की समधन रीगा प्रखंड की गणेशपुर बभनगामा पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ी थीं. उक्त पंचायत से आशा देवी 386 मतों से निर्वाचित घोषित की गई हैं.

मतगणना के दौरान जीत-हार का सिलसिला तो चलता ही रहता है लेकिन चुनाव आयोग और जिला प्रशासन के निर्दोषों की भी धज्जियां काउंटिंग के दौरान उड़ती हुई दिखाई दे रही है. कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन ना तो मतगणना केंद्र पर होता दिखा और ना ही मतगणना के बाहर.

ये भी पढ़ें-मद्य निषेध दिवस पर CM नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ, 'ना शराब पियेंगे और ना बिकने देंगे'

बताते चलें कि बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Eighth Phase) के लिए मतगणना जारी है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण की मतगणना जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से जिला मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. मतगणना केंद्र के अंदर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. कंट्रोल रूम से भी मतगणना की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से मतगणना कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें-तैरता सोलर प्लांट से जगमग होगा दरभंगा, 1.6 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन

ये भी पढ़ें-सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी, जानें आज क्या है रेट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details