बिहार

bihar

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के 9वें चरण की मतगणना कल, DM-SP ने लिया काउंटिंग स्थल का जायजा

By

Published : Nov 30, 2021, 10:09 PM IST

सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Sitamarhi) के 9वें चरण की मतगणना बुधवार को होगी. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंगलवार को जिलाधिकारी और एसपी ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर.

सीतामढ़ी में मतगणना की तैयारी पूरी
सीतामढ़ी में मतगणना की तैयारी पूरी

सीतामढ़ी:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. बुधवार को 9वें चरण की मतगणना (9th Phase Counting) होनी है. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीतामढ़ी ने पंचायत चुनाव के 9वें चरम की मतगणना को लेकरजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गोसाईपुर स्थित बज्रगृह और मतगणना केंद्र का भ्रमण कर प्रशासनिक तैयारी का जायजा लिया और चल रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: नवें चरण की मतगणना कल, बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कनें

डीएम और एसपी ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियो को संयुक्त रूप से संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी और कर्मी हर हाल में ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जाएंगे. प्रत्याशी एवं उनके अभिकर्ता को सुबह 7 बजे से मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में वरीय अधिकारी को छोड़कर प्रत्याशी, उनके अभिकर्ता सहित किसी को भी मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जिलाधिकारी ने मतगणना केंद्र पर आवंटित स्थल और वहां पर अब तक की गई तैयारी का निरीक्षण किया. मतगणना परिसर की साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का नियमित कार्य संचालित करने और सेंटर पर थर्मल स्कैनिंग, हैंड सैनिटाइज करने और मास्क का प्रयोग सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेंटर पर प्रत्येक व्यक्ति को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है. मतगणना केंद्र पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है. इसके तहत जिला पुलिस बल के जवान तीन लेयर में सेंटर के भीतर और बाहर रहेंगे.

जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि जगह-जगह पर सीसीटीवी अधिष्ठापित किए गए हैं और वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई है. अनाधिकृत व्यक्तियों के केंद्र के भीतर प्रवेश पर रोक लगाया गया है. मतगणना केंद्र पर जाने हेतु पास की व्यवस्था की गई है. परिसर के भीतर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. जिसके द्वारा सभी कार्यों की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी.

डीएम ने मतगणना केंद्र पर पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. साथ ही आवश्यक स्थलों को चिन्हित कर बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंडवार निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में मतगणना का कार्य होगा. गौरतलब है कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. इसके साथ ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा भी लागू है. जिसके चलते कोई भी विजयी अभ्यर्थी द्वारा किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में दूसरी बार ताल ठोक रहीं दिवंगत RJD नेता की पत्नी पूनम, कहा- 'लोगों का मिल रहा साथ'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details