बिहार

bihar

शिवहर में लॉकडाउन का उल्लंघन, SDM ने 3 दुकानों को किया सील

By

Published : May 11, 2021, 10:53 PM IST

लॉकडाउन लगाए जाने के बावजूद भी लोग दुकान खोलकर बैठे हुए हैं. वहीं एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए 3 दुकानों को सील कर दिया है.

दुकान सील
दुकान सील

शिवहर: लॉकडाउन और कोरोना गाइडलाइन के पालन को लकर इन दिनों प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है. इसे लेकर एसडीएम मो. इश्तियाक अली अंसारी ने लगातार शहर से लेकर गांव तक दौरा कर रहे हैं. वहीं गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:अररिया में गाइडलाइन का किया जा रहा उल्लंघन, SDO ने 4 दुकानों को किया सील

3 दुकानें सील
एसडीएम ने कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में शहर के 3 दुकानों को सीलकर दिया. बता दें कि सरकार के माध्यम से लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद भी दुकानदार निर्धारित समय सुबह 11 बजे के बाद भी दुकान खोलकर दुकानदारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:बेतिया में लॉकडाउन का किया जा रहा उल्लंघन, प्रशासन ने 3 दुकानों को किया सील

कई लोग रहे उपस्थित
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर प्रशासन अब किसी प्रकार का कोई भी सुनवाई करने को तैयार नहीं हो रहा है. बता दें कि इस मौके पर अंचलाधिकारी अजय श्रीवास्तव और बीडीओ राकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details