बिहार

bihar

परीक्षा देने जा रहे 2 छात्र की बाइक ट्रक से टकराई, एक की मौत..दूसरे ने जख्मी हालत में दिया पेपर

By

Published : Feb 1, 2022, 6:43 PM IST

शिवहर में भीषण सड़क हादसे (Road Accident In Sheohar) में एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके साथ जा रहा एक इंटर परीक्षार्थी भी घायल हो गया. दोनों बाइक पर सवार होकर इण्टर की परीक्षा में शामिल होने शिवहर जा रहे थे.

न

शिवहरःबिहार के शिवहर में एक बार फिरतेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र (Shyampur Bhata Police Station) के एनएच 104 पर ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर (Truck And Bike Collision In Sheohar) में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि एक परीक्षार्थी बुरी तरीके से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ेःंबांका में तेज रफ्तार ने ली युवक की जान, पिकअप की टक्कर से मौके पर मौत

घटना के बारे में थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि मृतक की पहचान विक्रम कुमार पिता जलेश्वर पांडे और घायल सुजीत कुमार पिता नंदन पांडे के रूप में हुई है. दोनों उमेद छपरा गांव के रहने वाले हैं. जो अपने घर से दो बाइक पर सवार होकर इण्टर की परीक्षा में शामिल होने शिवहर जा रहे थे. इसी क्रम में कुहासा होने के कारण शायद ट्रक दिखाई नहीं देने से दुर्घटना हो गई.

साथ चल रहे बाइक सवार परीक्षार्थी आंनद कुमार को हल्की चोट आई और वह घटनास्थल से किसी तरह चलकर नवाब हाईस्कूल परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में सड़क हादसे में बच्चे की मौत, ममेरा भाई घायल, इलाज जारी

वहीं, घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है. खाली ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. यूपी नंबर होने के कारण डीटीओ से संपर्क कर गाड़ी मालिक की जानकारी ली जायेगी. मृतक और घायल के परिजनों द्वारा घटना के विरुद्ध अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गयी है.

उधर घटना की सूचना पर गांव के लोगों ने तकरीबन दो घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित कर दिया. घटना के विरुद्ध में ग्रामीण एनएच 104 उमेद छपरा गांव में सड़क जाम कर मुआवजे की करने लगे. इस दौरान सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन भी किया गया. उधर मृत युवक परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details