बिहार

bihar

देखें Video: सारण में किस तरह हुई दिनदहाड़े फायरिंग

By

Published : Oct 19, 2019, 11:07 PM IST

जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग

घटना सितलपुर बाजार की है. जहां पावर ग्रिड के पास जमीन के अवैध कब्जे के मामले में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चला दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. साथ ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

सारण: राज्य में बेखौफ अपराधी सरेआम कैसे फायरिंग कर रहे हैं? इसका उदाहरण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला. जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर बाहुबलियों के ताबड़तोड़ फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल हो रहा है.

इलाके में दहशत का माहौल
घटना सितलपुर बाजार की है. जहां पावर ग्रिड के पास जमीन के अवैध कब्जे के मामले में अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली चला दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. साथ ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग

नाकेबंदी कर चलाया जा रहा सघन जांच अभियान
हालांकि, वारदात में किसी के भी हताहत की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है. जिससे स्थानीय पुलिस राहत की सांस ले रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

फायरिंग करता अपराधी

पुराने जमीनी विवाद का मामला
इस मामले में दोनों पक्षो में जमकर हुई मारपीट में कई लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही हैं. उनका इलाज दरियापुर और दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया की पुराने जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:ETV BHARAT NEWS DESK
SLUG:-FIRING OVER LAND CAPTURE
F.M:-DHARMENDRA KUMAR RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-सुशासन बाबू अपने बयान कहते है कि कानून का राज स्थापित करने के लिए असामाजिक तत्वों या दबंगों पर सख्ती से कार्यवाई की जाएगी लेकिन उन्ही के राज में दबंगों ने अपनी दबंगई इस कदर दिखाई की कई लोग गंभीर रूप से बुरी तरह जख्मी हो गए है जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही हैं यक़ीन न हो तो आप खुद देख सकते है. बाहुबलियों द्वारा दादागिरी दिखाते हुए ताबड़तोड़ की गई फायरिंग का लाइव वीडियो वायरल हो रहा हैं.
Body:बिहार में बेखौफ अपराधियों द्वारा सरेआम किस तरह से फायरिंग की जा रही हैं जिसका जीता जागता उदाहरण सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सितलपुर बाजार के समीप पावर ग्रिड के नजदीक जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर गुहार में आये अज्ञात अपराधियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम देने से पुलिस होस ठिकाने लग गए है, गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया हैं साथ ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

हालांकि इस तरह की बड़ी वारदात में किसी के भी हताहत की कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है जिससे स्थानीय पुलिस राहत की सांस ले रही हैं लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके को पूरी तरह से नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चला रही हैं वही इस मामले में दोनों पक्षो द्वारा जमकर हुई मारपीट में कई लोगों के जख्मी होने की बात सामने आ रही हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Conclusion:सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया की पुराने जमीनी विवाद को लेकर कब्जा जमाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के ऊपर दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वही दूसरे पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की परवाह नही करते हुए फायरिंग करने वाले सख्श को पकरने के लिए दौर लगाने लगे जिसमें लगभग आधा दर्जन से ज्यादें लोगों के घायल होने की सूचना हैं जिसका ईलाज दरियापुर व दिघवारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details