सारण:बिहार के सारण में लूटपाट की घटनाएं बढ़ गई हैं. बदमाश सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे है लेकिन पुलिस प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा. ताजा मामला सोनपुर के गोविंदचक घेघटा का है. जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर लूटपाट (Robbery In Uttar Bihar Gramin Bank) की. बताया जा रहा है कि सात की संख्या बदमाश बैंक में घुस आए और हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. इसके बाद बैंक में रखे करीब 6 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय: सरकारी स्कूल में घुसकर बदमाश ने की लूटपाट, क्लास में लहराया हथियार
दिनदहाड़े बदमाशों ने डाला डाका:जानकारी के मुताबिक सोनपुर के गोविंदचक घेघटा में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच में लूट की घटना हुई है. बुधवार की दोपहर सात की संख्या में बदमाश में बैंक में घुस आए. किसी को शक ना हो इसलिए सभी एक-एक करके बैंक में प्रवेश किया. इसके बाद बैंककर्मियों को हथियार के दम पर बंधक बना लिया और पैसों की मांग करने लगे. बैंक में उस समय करीब 5 लाख 96 हजार रुपये रखे हुए थे. जिसे लूटकर सभी बदमाश फरार हो गए. उनके जाते ही बैंककर्मियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.