सारण(अमनौर):बिहार के सारण में सड़क हादसा (Road Accident In Saran) हो गया. जिसमें एक 26 वर्षीय युवक की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गई. घटना अमनौर बाजार के मुख्य चौराहे के पास का है. जहां एक हाइवा ट्रक ने 26 वर्षीय एक युवक को कुचल दिया. इस घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में युवक को हाइवा के नीचे से निकाल कर सामुदायिक अस्पताल ले गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में ही युवक ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:बेगूसराय में सड़क हादसा: रफ्तार ने ली जान, 2 लोगों की मौत 3 गंभीर
मृतक युवक की पहचान अमनौर हरनारायण गांव के मुस्लिम टोला निवासी खुशबुदिन के पुत्र मो. रिजवान आलम के रुप में की गई है. बताया जा रहा है कि युवक हरनारायण पंचायत के वार्ड 6 से पंच पद का प्रत्याशी था. युवक पांच बहनों में घर का एकलौता चिराग था. वह कपड़े का सिलाई कर परिवार का पालन-पोषण करता था. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ बाजार जा रहा था. अमनौर बाजार के मुख्य चौक के पास गाड़ी पर सवार होते हुए किसी से बात कर रहा था. इसी दौरान हाइवा ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दिया. जिससे युवक ट्रक के आगे के चक्का के पास जा गिरा, जबकि उसका दोस्त मो. फिरोज विपरीत दिशा में जा गिरा. प्राथमिक उपचार के बाद पटना ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भगना चाहा लेकिन ग्रामीणों ने गाड़ी को घेर लिया.