बिहार

bihar

मंत्री जितेंद्र राय बोले.. '60 दिन में बदल गई छपरा सदर अस्पताल की तस्वीर'

By

Published : Jan 4, 2023, 9:29 PM IST

छपरा में सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण (surprise inspection in Chapra Sadar Hospital) करने कला संस्कृति एंव युवा खेल विभाग मंत्री जितेंद्र राय पहुंचे. उन्होंने सीएस को अस्पताल का बचे हुए काम को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 60 दिनों में अस्पताल की तस्वीर बदल गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

मंत्री जितेंद्र राय ने किया छपरा में सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

छपराः बिहार के छपरा में सदर अस्पतालका बुधवार को कला संस्कृति एवं युवा खेल विभाग मामलों के मंत्री जितेंद्र राय ने औचक निरीक्षण (Minister Jitendra Rai surprise inspection) किया. उन्होंने छपरा के सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जो भी काम बचा हुआ है. वह जल्द से जल्द पूरा कराया जाए. मंत्री जितेंद्र राय अचानक देर शाम को छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने प्रत्येक वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी, आश्रय होम सहित की अन्य जगहों का भी निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंःछपरा में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल महज दिखावा, ऑक्सीजन प्लांट में सप्लाई पाइप ही नहीं

तेजस्वी यादव के 60 दिन का दिख रहा कमालः उनके निरीक्षण की खबर पाकर छपरा के सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा, छपरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सत्यदेव सिंह, छपरा सदर अस्पताल के हेल्थ मैनेजर राजेश्वर कुमार समेत सभी वरीय अधिकारी छपरा सदर अस्पताल में उपस्थित रहे. इस दौरान मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि छपरा सदर अस्पताल का लुक पूरी तरह से चेंज हो गया है. यह सब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मिशन 60 डेज का नतीजा है.

जल्द लगवाई जाएगी ऑक्सीजन प्लांटः उनसे जब ऑक्सीजन प्लांट के पाइप लाइन की चोरी की बात पूछी गई, तो उन्होंने कहा कि चोर तो हर जगह आ जाते हैं. इसको भी जल्द से जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा और जो भी बची हुई कमियां हैं. उसे भी दूर कर लिया जाएगा. मंत्री जितेंद्र राय ने कहा कि छपरा सदर अस्पताल में लगातार कमियों की बात की जा रही थी, लेकिन अब छपरा सदर अस्पताल में शायद ही कोई कमी हो.

अस्पताल में अब शायद ही कोई कमीः मंत्री ने कहा कि अगर कोई कमी हो तो बताइए, हालांकि पाइपलाइन चोरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको भी जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा. वैसे उन्होंने कहा कि देखिये चोरी तो कहीं भी हो सकती है. इसके लिए कुछ नहीं किया जा सकता, लेकिन बाकी सारी चीजों में बदलाव हुआ है. उन्होंने हॉस्पिटल में कंट्रोल रूम की स्थापना की भी बात कही. छपरा सदर अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं.

"छपरा सदर अस्पताल का लुक पूरी तरह से चेंज हो गया है. यह सब उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मिशन 60 डेज का नतीजा है". -जितेंद्र राय, मंत्री, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details