बिहार

bihar

Robbery In Saran: CSP संचालक पर फायरिंग कर अपराधियों ने लूटे 2 लाख

By

Published : Feb 27, 2023, 7:25 PM IST

छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक दो (Loot of two lakhs in Saran) लाख रुपये लूट लिये. घटना पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर दुबौली ब्रह्मस्थान के पास की है. लूट के दौरान अपराधियों ने फायरिंग कर दी. अपराधी रुपये लेकर सतजोड़ा की तरफ फरार हो गए. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में सीएसपी संचालक से लूटपाट
छपरा में सीएसपी संचालक से लूटपाट

छपरा, सारण:बिहार के सारणजिले में सीएसपी संचालक (CSP operator) से लूट की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से सीएसपी संचालक को निशाना बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के पानापुर सतजोड़ा मुख्य मार्ग पर दुबौली ब्रह्मस्थान के समीप की है. यहां एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक पर फायरिंग कर लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें : Chapra News: मरीज के परिजनों का आरोप, सदर अस्पताल पर दलालों का कब्जा

एसबीआई से पैसा निकाल कर जा रहे थे सतजोड़ा: पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी पप्पू कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि वह सतजोड़ा बाजार पर भारतीय स्टेट बैंक का सीएसपी चलाते हैं. सोमवार को दोपहर करीब दो बजे भारतीय स्टेट बैंक की तरैया शाखा से रुपये की निकासी कर सतजोड़ा लौट रहे थे. तभी बाइक से पीछा कर रहे अपराधियों ने दुबौली ब्रह्मस्थान के समीप उन्हें ओवरटेक कर रोका लिया.

बैग छीनने के दौरान बदमाशों ने कर दी फायरिंग: अपराधियों के बाइक रोकने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से दूर खेतों में बने गड्ढे में जा गिरे.अपराधियों ने रुपए से भरा बैग छीने लगे. आनाकानी करने पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली सीएसपी संचालक को नहीं लगी. बदमाश रुपये से भरा बैग छीनकर भाग गये. पीड़ित ने बताया कि काले रंग के एक बाइक पर तीन अपराधी सवार थे.

फायरिंग सुनकर दौड़े ग्रामीण: अपराधियों के द्वारा फायरिंग की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण दौड़े एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालक पर बदमाशो ने दो गोलियों चलाई है. लूटपाट की सूचना पाकर डीएसपी इंद्रजीत बैठा भी पानापुर पहुंचे.

"घटना की जानकारी मिली है. सीएसपी संचालक से लूट मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. अपराधियों के सुराग के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है." -इंद्रजीत बैठा, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details