ETV Bharat / state

Saran Crime: छपरा में स्कूल में घुसकर शिक्षिका को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 7:22 PM IST

बिहार के छपरा में स्कूल में गोलीबारी का मामला सामने आया है. इस दौरान अपराधियों ने एक शिक्षिका को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. शिक्षिका की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. इस इस घटना से शिक्षक संघ में आक्रोश बढ़ गया है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सारणः बिहार के छपरा में शिक्षिका को गोली मारी (Teacher shot in Chhapra) गई, जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. आनन फानन में लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से पटना के रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरारटोला नगरा की है. शाम के 4 बचे स्कूल में घुसकर अपराधियों ने शिक्षिका को गोली मारी है. शिक्षिका को गोली मारने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया है. अस्पताल पहुंचे लोगों ने जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. सूचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Crime: अवैध संबंध में बचपन के दोस्त की हत्या, क्राइम पेट्रोल और सीआईडी देखकर बनाया प्लान

दहशत का माहौलः स्कूल में गोली चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्कूल में मौजूद शिक्षक और शिक्षिकाओं में दहशत का माहौल है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. घटना के तुंरत बाद स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षिका को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए आनन-फानन में पीएमसीएच रेफर कर दिया है. शिक्षिका की पहचान नमिता कुमारी के रूप में हुई है, जो प्रखंड शिक्षिका के रूप में तैनात है. घटना को लेकर शिक्षक संघ में भारी आक्रोश है.

शिक्षक संघ में आक्रोशः सदर अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम के करीब 4 बजे अपराधियों द्वारा विद्यालय में घुसकर नमिता कुमारी पर गोलीबारी की गई है. शिक्षक संघ के नेता अभय कुमार सिंह और विजेंद्र कुमार विजेंद्र ने सारण डीएम और एसपी से अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है. शिक्षकों ने कहा कि अगर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पूरे जिले के स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा. स्कूल में गोलीबारी की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई. लोगों ने सदर अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.