बिहार

bihar

JP विवि के स्नातक परीक्षा की रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप, कुलपति और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक

By

Published : Apr 28, 2022, 10:01 PM IST

जय प्रकाश नारायण विवि के छात्रों ने स्नातक की रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाकर (JP University Student Protest For Error In Result) प्रदर्शन किया है. इस दौरान विवि के कुलपति और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वहीं, इस मामले में मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने भी छात्रों का समर्थन किया है. पढ़िए पूरी खबर..

जेपी विवि के कुलपति और छात्रों के बीच नोकझोंक
जेपी विवि के कुलपति और छात्रों के बीच नोकझोंक

सारण (छपरा):सारण के छपरा में जयप्रकाश विश्वविद्यालय (JP University Chapra ) के छात्रों ने स्नातक की रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर जमकर बवाल काटा है. इस दौरान छात्रों की जेपी विवि के कुलपति डॉ. फारुक अली (Vice Chancellor Dr. Farooq Ali) के साथ तीखी नोकझोंक हुई. छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए खूब खरी-खोटी सुनाया. इस पर नाराज कुलपति ने कहा कि अगर सच बोलना बगावत है तो समझों हम भी बागी हैं. विवि के गेट पर काफी देर तक छात्रों और कुलपति के बीच बहस चलता रहा. इस मामले पर मढ़ौरा विधायक ने भी छात्रों का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें:तिलकामांझी भागलपुर विवि में हुए खेल प्रतियोगिता को लेकर अंग क्रांति सेना ने किया प्रदर्शन

जेपी विवि के स्नातक रिजल्ट में गड़बड़ी: बता दें कि जेपी विवि के स्नातक की रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर विवि के गेट पर छात्रों और कुलपति के बीच काफी देर तक बहस चलता रहा. इस दौरान छात्र लगातार कुलपति पर अनियमितता का आरोप लगा रहे थे. वहीं कुलपति भी छात्रों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं जेपी का अनुयायी हूं, अगर सच बोलना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं.

रिजल्ट में सुधार का दिया आश्वासन:जेपी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित स्नातक की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय पहुंच कर कुलपति को अपनी समस्या के बारे में अवगत कराया. जिसके बाद कुलपति ने गड़बड़ी को सुधारने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान छात्रों ने कुलपति पर कई भी आरोप लगाए. कुलपति ने भी छात्रों को जवाब दिया. जयप्रकाश विवि के गेट पर काफी देर तक छात्रों और कुलपति के बीच बहस चलता रहा.

छात्रों के आरोप से नाराज हुए कुलपति:वहीं, छात्रों के आरोपों से कुलपति फारूक अली भी काफी नाराज हो गए थे. उन्होंने ने कहा कि सच बोलना बगावत है तो समझों हम भी बागी हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि टाइपिंग में गड़बड़ी के कारण कुछ छात्रों के रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है उसे दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं, छात्रों की ओर से रिजल्ट में धांधली के आरोप पर उन्होंने कहा कि जेपी विवि पूरे बिहार में कार्रवाई करने के मामले में एक नंबर पर है. जो भी लोग अगर इसमें दोषी होंगे उनपर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:LNMU में छात्रों ने किया हंगामा, विवि प्रशासन पर रिजल्ट प्रकाशन में लगाया लापरवाही का आरोप

मढ़ौरा विधायक का छात्रों को समर्थन: सारण के मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने भी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि जेपी विवि में पहले से ही सेशन लेट चल रहा है. ऐसे में रिजल्ट गड़बड़ी की वजह से छात्रों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने इस मामले में जेपी विवि प्रशासन से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने की अपील की. इस बार स्नातक की परीक्षा के रिजल्ट में काफी अनियमितता मिली है. जिसको लेकर छात्रों से लेकर अभिभावकों में भी काफी रोष है. छात्र लगातार कुलपति का विरोध कर रहे हैं.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details