बिहार

bihar

मां-बाप बने 'प्यार के दुश्मन' तो प्रेमी जोड़े ने लगाई पुलिस से मदद की गुहार, थानेदार के हस्तक्षेप के बाद हुई शादी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2023, 1:14 PM IST

Love Marriage in Chapra: छपरा में प्रेमी जोड़े की शादी का मामला सामने आया है. घर वालों के इनकार करने बाद जोड़े ने थानाध्यक्ष की मदद ली. जिसके बाद पुलिस ने गायत्री मंदिर में जोड़े की हिन्दू रीति रिवाज से शादी करा दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में प्रेम प्रसंग में शादी
छपरा में प्रेम प्रसंग में शादी

छपरा में प्रेम प्रसंग में शादी

छपरा: बिहार के छपरा के गायत्री मंदिर में प्रेमी युगल की शादी का मामला सामने आया है. इस शादी को देखने के लिए आस पास के लोगों में काफी उत्साह दिखा. बताया जा रहा है कि बनकेरवा निवासी सिकंदर शर्मा का पुत्री आरती शर्मा का प्रेम प्रसंग माड़र गांव निवासी डॉ विनय कुमार शर्मा के पुत्र शशि रंजन के साथ एक वर्ष से चल रहा था. इसकी भनक पूर्व से परिजनों को थी लेकिन युवती के परिजन इस संबंध को लेकर राजी नहीं थे. इस कारण युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई भी कर दी थी.

छपरा में प्रेम प्रसंग में शादी

युवती ने की पुलिस से शिकायत:परिजनों के द्वारा पिटाई करने पर युवती ने इस बात की शिकायत फोन पर परसा थाना में की. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बनकेरवा ग्रामीण बैंक के पास से युवक और युवती को बरामद कर थाने लेकर आ गए. जंहा प्रेमी युगल ने पहले से प्रेम प्रसंग की बात कहते हुए शादी रचाने का प्रस्ताव रखा. युवती आरती शर्मा ने बताया कि "मेरा भाई मेरे साथ हमेशा मारपीट करता है. पिछले एक साल से मेरा प्रेम प्रसंग शशि शर्मा से चल रहा है और वो मैं उसके साथ शादी करके खुश हूं."

पुलिस ने कराई प्रेमी युगल की शादी: वहीं इस मामले में पहल करते हुए थानाध्यक्ष ने प्रेमी युगल के परिजन और जनप्रतिनिधियों को बुलाकर दोनों से पूछताछ की. उसके बाद अभिभावक की सहमति पर प्रेमी युगल को गायत्री मंदिर में शादी के लिए भेजा गया. जहां बीती रात दोनों की शादी रचायी गयी है. वही दोनों परिणय सूत्र में बांधने बाद काफी खुश नजर आए. प्रेमी युवक शशि रंजन ने बताया कि "आरती के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे और वो उसके साथ मारपीट करते थे. हम दोनों ने पिछले साल 11 जनवरी को राजगीर ट्रीप से लौटने के बाद मंदिर में शादी कर ली थी."

पढ़ें-Chapra News: छुप-छुपकर मिल रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details