बिहार

bihar

Ramcharitmanas Controversy : छपरा सिविल कोर्ट में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ परिवाद दायर, जानें क्या है आरोप

By

Published : Jan 21, 2023, 6:49 PM IST

Controversial Statement on Ramcharitmanas : नीतीश कुमार सरकार में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister) रामचरितमानस पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में है. शिक्षा मंत्री पर छपरा कोर्ट में एक और परिवाद दायर किया गया है. जिसमें उनके खिलाफ कार्रवाई की मागं की गई है. चंद्रशेखर ने हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला बताया था.

छपरा कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर
छपरा कोर्ट में शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर

छपरा:बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर विवादित बयान को लेकर शनिवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सिविल कोर्ट छपरा में परिवाद दायर (complaint in chapra court on ramcharitmanas statement) किया है. आवेदनकर्ता रमेश प्रसाद ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी छपरा के पास परिवाद दायर कर शिक्षा मंत्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas Controversy : शिक्षा मंत्री को सदबुद्धि देने पहुंचे 'भगवान श्रीराम', कहा- 'धर्म की रक्षा करेंगे तभी..'

छपरा में शिक्षा मंत्री के खिलाफ परिवाद दायर :आवेदनकर्ता रमेश प्रसाद ने कहा कि शिक्षा मंत्री के बयान से पूरा हिंदू समाज आहत है. संपूर्ण सनातनों में बिहार सरकार के प्रति आक्रोश है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर नीतीश सरकार के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी से आहत होकर उन्होंने सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है.

'हिंदू धर्म पर पहुंची ठेस' :वहीं बीजेपी नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सनातनी सबक सिखाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि, जो प्रभु श्रीराम का नहीं वह किसी का नहीं. बीजेपी नेता रंजीत सिंह ने कहा कि, जब तक नीतीश कुमार ऐसे विधर्मी शिक्षा मंत्री को नहीं हटाते तब तक बीजेपी का आंदोलन जारी रहेगा और बिहार की जनता चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगी.

क्या कहा था बिहार के शिक्षा मंत्री ने? :दरअसल, पिछले दिनों बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने पटना में नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला और समाज को बांटने वाला ग्रंथ बताया था. बयान पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने एक बार फिर कहा कि उन्होंने रामचरितमानस को लेकर जो कहा था वो ठीक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details