बिहार

bihar

छपरा में सड़क हादसा, घायल बैंक मैनेजर की पटना में इलाज के दौरान मौत

By

Published : Jun 23, 2022, 8:45 AM IST

छपरा में सड़क हादसा

छपरा में वाहन से कुचलकर बैंक मैनेजर की मौत (Bank manager dies after being crushed) हो गई. मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगरा के रहने वाले रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वह बंधन बैंक में मैनेजर थे.

छपरा:बिहार के छपरा में सड़क हादसा (Road Accident in Chapra) हुआ है. जिले के खैरा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान 32 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है. वह काशी बाजार स्थित बंधन बैंक में मैनेजर थे. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: छपरा में वार्ड सदस्य के बेटे की हत्या, सड़क पर मचा बवाल

छपरा में सड़क हादसा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत बंधन बैंक में ड्यूटी खत्म कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच खैरा थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्ग पर किसी अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. वहां भी डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. बाद में पीएमसीएच में उपचार के बाद परिजनों ने उसे पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

पटना में इलाज के दौरान बैंक मैनेजर की मौत:बैंक मैनेजर की मौत के बाद परिजन शव को लेकर छपरा लौट आए हैं. वहीं, खैरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. मृतक रंजीत कुमार मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर बंगरा निवासी दशरथ महतो के पुत्र हैं.

यह भी पढ़ें:'मम्मी ने खाना में दूध-रोटी दी.. तो पापा ने पीट-पीटकर मार डाला..'

ABOUT THE AUTHOR

...view details