ETV Bharat / state

'महागठबंधन के वोटरों में उत्साह नहीं', चिराग पासवान ने कम मतदान प्रतिशत को लेकर विपक्ष पर फोड़ा ठीकरा - chirag paswan on mahagathabndhan

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 2:05 PM IST

LJPR सांसद चिराग पासवान
LJPR सांसद चिराग पासवान

Chirag Paswan On Decreasing VTR: बिहार में पिछले चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत में काफी कमी आई है, ऐसे में दोनों ही गठबंधन एक-दूसरे पर हमलावर हैं. LJPR प्रमुख चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कम वोटिंग परसेंटेज का जिम्मेदार विपक्ष के घटक दलों पर लगाया है.

जमुई सांसद चिराग पासवान

पटना: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव चल रहा है, लेकिन बिहार के मतदाताओं में मायूसी देखी जा रही है. बिहार के मतदान प्रतिशत में पिछले चुनाव की तुलना में काफी कमी आई है, जिसको लेकर LJPR सांसद चिराग पासवान ने विपक्ष को घेरा है. उन्होंने कहा कि इंडि गठबंधन में कोई मजबूत नेतृत्व नहीं है, जिस कारण उनके वोटर निराश हैं और वोट नहीं कर रहे.

'विपक्ष के वोटरों में उत्साह नहीं': चिराग पासवान ने कहा कि वोटिंग परसेंटेज कम होने का कारण सिर्फ यही है कि महागठबंधन के वोटरों में कोई उत्साह नहीं है. किस बात का उत्साह होगा ? एक तरफ जहां एनडीए गठबंधन में नेता, नेतृत्व है, नीति है, जो सपष्ट तौर पर दिखती है. वहीं महागठबंधन या इंडि गठबंधन में कोई मजबूत नेतृत्व नहीं है, तभी तो पहले चरण के चुनाव में किसी बड़े नेता ने दौरा नहीं किया.

"जिस तरीके से विपक्ष के नेता आमने-सामने भिड़ रहे हैं. जिस तरीके से विपक्ष के लोग ये बोल रहे हैं, कि उसको (पप्पू यादव) हराने के लिए एनडीए को वोट दे दीजिए. यही सब कारण से किसी भी घटक दल के वोटरों में कोई उत्साह नहीं है. वहीं एनडीए में पीएम मोदी और गठबंधन के तौर-तरीके को देख कर हमारा वोटर वोट देने निकल रहा है."- चिराग पासवान, LJPR प्रमुख

राजद पर भी साधा निशाना: चिराग पासवान ने कहा कि वर्ष 2014 में जो हालात बिहार में राष्ट्रीय जनता दल का हुआ था. इस बार उससे भी ज्यादा बदतर हालात बिहार में उनका होने वाला है. जनता ने यह मन बना लिया है कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी और उनके गठबंधन का बिहार में सफाया करेगी.

40 सीटों पर जीत का दावा: चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए के लोग जीतेंगे. उन्होंने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास नारा देकर देश को आगे बढ़ाया है. आम जनों की सुविधा का ख्याल भी रखा है. निश्चित तौर पर जनता यह बात जानती है और यही कारण है कि इस बार जनता एनडीए गठबंधन छोड़कर किसी अन्य दल को भाव नहीं दे रही है.

"इंडिया गठबंधन के नेता कुछ से कुछ गलत बयान दे रहे हैं, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है. मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. यह बात आप गांठ बांध कर रख लीजिए."- चिराग पासवान, लोजपा आर सांसद

ये भी पढ़ें:

'ये किस तरह की भाषा है' PM मोदी को जेल भेजने वाले बयान पर चिराग ने कहा- 'जो खुद भ्रष्टाचार के आरोप में..' - lok sabha election 2024

'RJD वाले मां-बेटियों को खुलेआम बेइज्जत करते हैं' अररिया में PM मोदी के सामने छलका चिराग का दर्द - Chirag Paswan

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.