बिहार

bihar

Chapra Crime News: कोलकाता के सर्राफा व्यवसायी से 20 लाख की लूट, पुलिस की वर्दी में थे अपराधी

By

Published : Nov 29, 2021, 3:05 PM IST

20 Lakh Loot In Chapra
20 Lakh Loot In Chapra

बिहार के छपरा में अपराधियों ने कोलकाता के एक सर्राफा व्यवसायी से 20 लाख रुपये लूट (20 Lakh Loot In Chapra) लिए हैं. लूटपाट के दौरान बदमाश पुलिस वर्दी में थे. लूटपाट के बाद बड़े आराम से अपराधी मौके से निकल गए. पढ़िए पूरी खबर..

सारण:छपरा में अपराधियों (Chapra Crime News) ने नाटकीय अंदाज में लूटकी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नेशनल हाइवे 722 पर रविवार की रात लुटेरों ने पुलिस की वर्दी में एक गाड़ी को रोका और 20 लाख रुपये लूट लिये. कोलकाता के सर्राफा व्‍यवसायी (Loot From Kolkata Businessman In Chapra ) निपन दास से लूट की गई है.

यह भी पढ़ें- लखीसराय में दोस्त को पिस्टल दिखाना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की गई जान

अपराधियों के पुलिस की वर्दी (Robbed In Police Uniform) में होने के कारण व्‍यवसायी ने अपनी गाड़ी रोक दी. व्यवसायी को लगा कि पुलिस जांच करने के लिए गाड़ी रोकी गई है. नियमों का पालन करते हुए कोलकाता के सर्राफा व्‍यवसायी गाड़ी से उतर गए. काफी देर तक व्‍यवसायी और उनके साथ के लोग अपराधियों को पुलिस वाला ही समझते रहे. लुटेरों ने बड़ी आसानी से व्‍यवसायी के रुपये ले लिए और चलते बने. लुटेरों के जाने के बाद व्यवसायी को समझ में आया कि ये कोई पुलिसवाले नहीं थे, और ना ही किसी तरह की कोई पुलिसिया जांच चल रही थी. लूट के काफी देर बाद व्यवसायी को समझ में आया कि वे लुटेरों का शिकार बन गए हैं.

यह भी पढ़ें- डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ चोरी की बाइक भी बरामद

बताया जा रहा है कि कोलकाता के स्वर्ण व्यवसायी निपन दास छपरा में कई दुकानों में दिए गए आभूषण के बाबत पैसे की वसूली कर अपनी कार से कोलकाता लौट रहे थे. लौटने में काफी देरी हो गई थी. इसी दौरान फुर्सतपुर धर्म कांटा के पास अपराधियों ने ओवरटेक कर स्वर्ण व्यवसायी की कार को रोक दिया. व्यवसायी से वाहन चेकिंग के बहाने अपराधियों ने 20 लाख कैश (20 lakh loot in Chapra), मोबाइल और गाड़ी की चाबी ले ली. व्यवसायी द्वारा इसका विरोध किए जाने पर बदमाशों ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए पिस्टल का भय भी दिखाया. इस दौरान वहां पर कुछ अन्य बदमाश सादे लिबास में भी खड़े थे. हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें:सेना के जवान को जाम छलकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने शराब पीते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है उसे देखकर ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि अपराधियों द्वारा व्यवसायी का पहले से ही पीछा किया जा रहा था. इसके बाद मौका मिलते ही अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जहां मोबाइल सर्विलांस के आधार पर भी पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details