लखीसराय में दोस्त को पिस्टल दिखाना पड़ा महंगा, गोली चलने से युवक की गई जान

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 12:37 PM IST

लखीसराय में गोली चलने से युवक की गई जान

लखीसराय जिले में दोस्त को पिस्टल दिखाने के दौरान अचानक ट्रिगर दबने से फायरिंग हो गई. घटना में एक व्यक्ति की पेट में गोली लगने से (Friend Died During Pistol Misfired ) मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में (Lakhisarai Crime News) पिस्टल दिखाने के चक्कर में युवक की जान चली गई. दरअसल जिले के नगर थाना इलाके में एक दोस्त दूसरे दोस्त को हथियार दिखा रहा था. इसी दौरान तमंचे में अचानक ट्रिगर दबने के कारण (Pistol Misfired in Lakhisarai) फायरिंग हो गई. जिससे एक युवक के पेट में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- नसबंदी ऑपरेशन के दौरान बेहोशी का अधिक डोज देने से महिला की मौत, अस्पताल के सभी कर्मचारी फरार

घटना नगर थाना के बालगुदर गांव की है. रात में करीब 10 बजे एक दोस्त दूसरे दोस्त को हथियार दिखा रहा था. इसी क्रम में एक दोस्त ने किसी वजह से हथियार का बटन दबा दिया. फायरिंग होने सेदोस्त के पेट में गोली लग गई. दो घंटे बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. इस दौरान फायरिंग की जानकारी देने से लोग आनकानी करते रहे.

पिस्टल दिखाने के दौरान गोली चलने से दोस्त की मौत

हांलाकि कुछ देर बाद पुलिस ने आखिर कार उस व्यक्ति को ढूंढ निकाला जिसके पेट में गोली लगी थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बालगुदर गांव निवासी राहुल कुमार के रुप में की गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

वहीं घटना के संबंध में मृतक के भतीजा शनिचर सिंह ने बताया कि हमारे चाचा राहुल कुमार को गोली लगने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर देखा कि चाचा को गोली पेट में लगी थी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना कैसे घटी इसकी छानबीन की जा रही है. साथ ही मृतक के दोस्त की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.