बिहार

bihar

Samastipur Crime : सिनेमा हॉल मालिक के घर लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : Apr 6, 2023, 6:44 PM IST

समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले 4 महीने से लूटकांड के फरार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. पुलिस का कहना है कि इसकी गिरफ्तारी से अन्य कांडों का भी उद्भेदन होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

samastipur Etv Bharat
samastipur Etv Bharat

समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के नगर थाना क्षेत्र के सिनेमा हॉल कारोबारी भोला टॉकीज की मालकिन मधुलिका सिंह के घर गत 5 दिसंबर को हुए डाका कांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर लिया. इस मामले में पुलिस ने छपरा, पटना और असम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से दो देसी पिस्तौल के अलावा एक देसी कट्टा, 6 गोली, चाकू और लूट के दो लाख रुपए भी रिकवर किये गए हैं. इन अपराधियों ने पूछताछ के दौरान इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें - Amit Murder Case In Samastipur: अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी अमित की हत्या, मुंबई से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बस स्टैंड के पास हथियार के साथ गिरफ्तार :आरोपियों की पहचान दिघवारा छपरा के श्याम राय, फुलवारी शरीफ पटना के दीपू कुमार, गोलाघाट असम के आयुष ताप्ती के रूप में की गई. समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गत वर्ष 6 दिसंबर की रात हुई इस डाका कांड में तत्कालीन एसपी हृदयकांत के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था. हालांकि बाद में उक्त टीम में कुछ और पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. जिसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर इस मामले के उद्भेदन में सफलता पाई है. पुलिस ने शहर के बस स्टैंड के पास श्याम राय और आयुष ताप्ती को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.

''इस घटना में मुख्य रूप से श्याम राय, दीपू कुमार, आयूष तांती, अहमद रजा उर्फ पलार चांद, मो. दुलारे, मो. मासुम तथा मो. एकरामूल समेत अन्य अपराधकर्मी शामिल थे. जिसमें से कुख्यात अपराधकर्मी श्याम राय, दीपू कुमार और आयुष तांती को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से 02 देसी पिस्तौल, 01 देसी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस, एक चाकू 03 मोबाईल तथा लूटे गये 2 लाख रूपये को बरामद किया गया है.''- विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर

रेकी कर घर में हुई थी लूट :एसपी ने आगे बताया कि इस घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि अपराधियों ने घटना से करीब तीन माह पूर्व से समस्तीपुर में डेरा जमाया था. घटना से 3-4 दिन पहले घर की रेकी की थी. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details