ETV Bharat / state

Amit Murder Case In Samastipur: अवैध संबंध का विरोध करने पर हुई थी अमित की हत्या, मुंबई से मुख्य आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 11:02 PM IST

समस्तीपुर पुलिस ने बीते महीने मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र में हुए चर्चित अमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुरारी दास को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विमल कुमार के कहने पर मुरारी ने अमित की चाकू गोदकर हत्या की थी. अवैध संबंध का विरोध करने अमित की हत्या की गई थी.

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी (मोहनपुर ओपी) थाना क्षेत्र में हुए चर्चित अमित हत्याकांड का खुलासा (Amit Murder Case) कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मुरारी कुमार उर्फ मुरारी दास को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने घटना का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें- Murder In Samastipur: युवक की चाकू से गोदकर हत्या, गेहूं के खेत में मिला शव

अमित हत्याकांड का खुलासा: सोमवार को एसपी विनय तिवारी ने बताया कि बीते 14 मार्च को मोहनपुर ओपी थाना क्षेत्र के बालूपुर दशहरा गांव निवासी अमित कुमार की हत्या कर दी गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया. ये टीम तकनिकी अनुसंधान के आधार पर जांच शुरू की और सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी मुरारी कुमार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया.

अवैध संबंध का विरोध करने पर हत्या: बताया जाता है कि मृतक की बहन के साथ आरोपी विमल कुमार का अवैध संबंध चल रहा था. जिसकी जानकारी अमित कुमार को हो गया था. मृतक अमित कुमार विमल कुमार के संबंध का विरोध करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था. जिसके बाद विमल कुमार अमित की धमकी से डरा हुआ था और उसके अपने दोस्त मुरारी कुमार को पूरी बात बताई.

मुंबई से एक आरोपी गिरफ्तार: आरोपी विमल कुमार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अमित कुमार को निपटा देने की बात कही. जिसके बाद विमल कुमार और मुरारी कुमार ने अपने अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई और देर शाम अमित कुमार को किसी बहाने गांव से दूर खेत में तरफ ले आया और अमित कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी. शक न हो इसको लेकर बदमाशों ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में आगे की कार्वाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.