बिहार

bihar

समस्तीपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई शून्य, संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हुआ जिला

By

Published : Sep 20, 2021, 10:24 PM IST

Samastipur became free from corona infection

समस्तीपुर में सोमवार को पांच हजार से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमण की जांच में एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिला है. इसके साथ ही समस्तीपुर कोरोना संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुरजिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर एक भी कोरोना मरीज (Corona Patient) नहीं मिले हैं. सोमवार को 5 हजार से अधिक लोगों के कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की जांच में एक भी मरीज संक्रमित नहीं मिला है. इसके साथ ही जिले में संक्रमण का आंकड़ा शून्य हुआ.

यह भी पढ़ें -'संकल्प' से वैक्सीनेशन के शिखर पर बिहार.. संसाधन की कमी और बाढ़ भी नहीं बन सकी रोड़ा

दरअसल, कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर की आशंका के बीच कई महीनों बाद जिले में संक्रमण को लेकर राहत की खबर आ रही है. जिला जनसंपर्क विभाग के कोविड सम्बंधित जारी आंकड़ों के अनुसार, यहां बीते चौबीस घंटे में 5774 लोगों की जांच में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है.

वहीं, जिले में अब तक कुल कोविड मरीज की संख्या 18 हजार 20 है. वहीं इस महामारी से सरकारी आंकड़ों के अनुसार 98 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, समस्तीपुर रूरल क्षेत्र में बचे दो मरीज ने भी कोरोना को मात दिया.

गौरतलब है कि, जिले में अब तक 16 लाख 33 हजार 158 लोगों की जांच हो चुकी है. वहीं बीते एक महीने से प्रतिदिन जिले में जांच का आंकड़ा पांच हजार से ऊपर का है. बहरहाल, इस राहत के बीच कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर पूरी सावधानी लोगों को बरतनी जरूरी है. दरअसल, संक्रमण को लेकर लापरवाही, कोरोना के थर्ड वेब के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें -गया में पिंडदान को लेकर तैयारियां पूरी, कोरोना काल में जान लें नए नियम

ABOUT THE AUTHOR

...view details