बिहार

bihar

समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार.. शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी

By

Published : Aug 24, 2022, 5:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Samastipur Sadar Hospital में मेडिकल जांच के लिए आए कैदी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में सदर अस्पताल परिसर से कैदी फरार (Prisoner absconding from Samastipur Sadar Hospital) हो गया. जिले के चकमेहसी थाने की पुलिस ने सैदपुर गांव के रहने वाले नथुनी पासवान के पुत्र राजू कुमार को शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जिसे जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा कैदी का फिटनेस जांच किया गया. जिसके बाद उसे लेकर पुलिस जीप में बैठाने के लिए लेकर आ रहा था, इसी दौरान कैदी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में कोर्ट की हाजत से दो कैदी फरार, शौचालय की खिड़की काटकर भागे

सदर अस्पताल से कैदी फरार: बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप होने के बाद पुलिस उसे लेकर जीप में बैठाने जा रही थी, इसी दौरान कैदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया. कैदी के भागने के बाद शोर होने पर सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. चकमेहसी थाने से आए पुलिस पदाधिकारी ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दिया.

कैदी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: कैदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर फरार कैदी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दिया है. वहीं, इस घटना के बाद आम लोगों के जुबान से सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगा है. दिनदहाड़े सुरक्षा घेरे से कैदी फरार होने के बाद आम लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. फिलहाल पुलिस फरार कैदी के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है.

"शराब मामले में कैदी लाया गया था. सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच कराया गया. उसके बाद उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया जा रहा था. तभी भाग गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- शिव कुमार पासवान, पुलिस पदाधिकारी

ये भी पढ़ें-सुपौल सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचा कैदी फरार, वाशरूम की खिड़की तोड़कर भागा

ABOUT THE AUTHOR

...view details