बिहार

bihar

समस्तीपुर: कल से मैट्रिक की परीक्षा, तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी

By

Published : Feb 16, 2021, 1:34 PM IST

समस्तीपुर में मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइड लाइन के अनुसार सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

Breaking News

समस्तीपुर: मैट्रिक की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा को लेकर छात्रों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुईं है. समस्तीपुरमें भी 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी.

यह भी पढ़ें- आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

परीक्षा केंद्रों पर मुक्कमल इंतजाम
परीक्षा कार्यक्रमानुसार समस्तीपुर जिला अन्तर्गत समस्तीपुर सदर अनुमंडल के 37, रोसड़ा अनुमंडल के 16, दलसिंहसराय अनुमंडल के 12 और पटोरी अनुमंडल के 10 परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा होगी. परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों, केन्द्रधीक्षकों एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे हर स्तर पर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए पूर्ण सहयोग देंगे.

कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी

कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी
विधि-व्यवस्था संधारण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक से अधिक स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. भौगोलिक स्थिति के अनुसार परीक्षा केन्द्रों को सम्बद्ध करते हुए गश्ती दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मैट्रिक की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी

यह भी पढ़ें-गोपालगंज: भाजपा नेता पर अपराधियों ने किया हमला, मोबाइल और पैसे लेकर फरार

कदाचार करने पर होगी कार्रवाई
कदाचार करने एवं कराने वाले व्यक्ति को अविलम्ब गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 की सुसंगत धाराओं के तहत अविलम्ब कारवाई की जायेगी. इसके लिए समस्तीपुर सदर अनुमंडल के नगर थाना, रोसड़ा अनुमंडल मुख्यालय के रोसड़ा थाना, दलसिंहसराय अनुमंडल के दलसिंहसराय थाना एवं पटोरी अनुमंडल के मुख्यालय के पटोरी थाना में ऐसे मामलों में समरी ट्रायल कर आवश्यक कार्रवाई संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सुनिश्चित करायेंगे ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न होने पाये.

परीक्षा के दौरान कड़े इंतजाम

  • अनुमंडल पदाधिकारी सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 के तहत निषेद्याज्ञा जारी करेंगे. वे परीक्षा केन्द्रों के आस-पास लाउडस्पीकर के उपयोग को भी प्रतिबंधित करेंगे.
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिले में परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र का सतत् निरीक्षण करते रहेंगे और वे अपने निगरानी में स्वच्छ, कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करायेंगे.
  • प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय से 10 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 09.20 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.
  • द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों को द्वितीय पाली के परीक्षा प्रारम्भ होने के समय से 10 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01.35 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी.
  • दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
  • परीक्षार्थी जूता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details