बिहार

bihar

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू, 59525 परीक्षार्थियों के लिए बने 76 केंद्र

By

Published : Jan 17, 2022, 5:04 PM IST

समस्तीपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शुरू (Intermediate Exam Preparation Started In Samastipur) हो गई है. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार की जा रही हैं. एक से 14 फरवरी तक होने वाली इंटर परीक्षा को लेकर जिले में 76 केंद्र बनाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू
समस्तीपुर में इंटर परीक्षा की तैयारी शुरू

समस्तीपुर:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार में अभी कमी नहीं आई है. कोरोना संक्रमण के बीच ही एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारी चल रही है. समस्तीपुर में इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तैयारी की जा रही है. जिले के 59 हजार 525 परीक्षार्थियों के लिए 76 केंद्रों का चयन किया गया है.

ये भी पढ़ें-जब पीक पर होगी कोरोना की तीसरी लहर! उसी समय बिहार में होगी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा, हो सकता है खतरनाक

इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 (Inter Annual Exam 2022) को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एक से 14 फरवरी तक की तारीख तय की है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को लेकर कई गाइडलाइंस भी जारी किया गया है. बहरहाल जिले में भी परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अनुसार, इस बार इंटर परीक्षा में 59 हजार 525 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

जिले में इंटरमिडिए परीक्षा को लेकर समस्तीपुर, रोसड़ा, पटोरी और दलसिंहसराय अनुमंडल में कुल 76 केंद्र बनाये गए हैं. गौरतलब है कि इन सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कोविड गाइडलाइंस के तहत बैठने आदि का निर्देश भी परीक्षा समिति ने जारी किया है. बहरहाल जिला शिक्षा विभाग उसी अनुरूप से तैयारी में जुटा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details