बिहार

bihar

समस्तीपुर में हथियार के बल पर लूट, ज्वेलरी मालिक से लाखों रुपए के जेवरात लूटकर हुए फरार

By

Published : Jan 4, 2023, 8:22 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Samastipur) हैं. ताजा घटना में अपराधियों ने एक दुकानदार को लूट लिया. पीड़ित शॉपकीपर आभूषण दुकान का मालिक बताया जा रहा है. पीड़ित दुकानदार विजय भूषण प्रसाद अपने बेटे के साथ दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें लूट लिया. पढ़ें पूरी खबर...

अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार को लूटा
अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार को लूटा

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों (Samastipur Crime News) का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का है. जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक ज्वेलरी मालिक को हथियार की नोक पर रोक कर नकदी एवंलाखों रुपए का जेवरात लेकर फरारहो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मामला समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना के रुदौली चौक की है. जहां आनंद ज्वेलर्स दुकान को बंद कर मालिक विजय भूषण प्रसाद अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान हरपुर ऐलोथ पोखर के पास 3 बाइक पर सवार घात लगाए 6 अपराधियों ने उन्हें घेर लिया.

ये भी पढे़ं-पटना में आभूषण दुकान में चोरी, शटर उखाड़ पांच लाख के गहने उड़ाये

समस्तीपुर में अपराधियों का बोलबाला :मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने दुकान बंद कर घर जा रहे ज्वेलरी दुकानदार विजय भूषण प्रसाद और उनको बेटे को लूट लिया. इतना ही नहीं दहशत फैलाने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की. और फिर आभूषण और पैसे से भरा थैला छीनकर फरार हो गए. बता दें कि जिले में विनय तिवारी 2 दिन पहले पुलिस कप्तान के रूप में अपना योगदान दिया है. और अपराधियों ने ज्लेवरी दुकानदार को लूटकर उनको खुली चुनौती दे डाली है. घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

अपराधियों ने ज्वेलरी दुकानदार को लूटा :बताया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. इस मामले को लेकर सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि जिले में ज्वेलरी लूट की ये पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी इस तरह की वारदात को अपराधी पहले भी अंजाम दे चुके हैं. 2 जनवरी को जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बार चोरों ने डेकारी चौकी के एकज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है. चोर ज्वेलरी शॉप के पीछे की दीवार को तोड़कर दुकान में घुसे और लाखों के जेवरात सहित 65 हजार रुपये नगद लेकर फरार (Theft from jewelry shop in Samastipur) हो गए थे. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details