बिहार

bihar

बिहार पंचायत चुनाव: सहरसा में मुखिया प्रत्याशी समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार, गड़बड़ी फैलाने की थी योजना

By

Published : Nov 23, 2021, 11:03 PM IST

सहरसा में हथियार के साथ मुखिया प्रत्याशी समर्थक गिफ्तार

सहरसा में बिहार पंचायत चुनाव के आठवें चरण के मतदान से पहले सिमरी बख्तियारपुर इलाके में पुलिस ने एक मुखिया प्रत्याशी समर्थक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर.

सहरसा:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Bihar) चल रहा है. सात चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आठवें चरण के लिए बुधवार को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गयी है. सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड (Simri Bakhtiyarpur Block) में आठवें चरण में होने वाले मतदान से पहले पुलिस ने एक मुखिया समर्थक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:पटना: पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वाले होंगे गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बुधवार को होने वाले बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन के निर्देश पर सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सभी पंचायत का भ्रमण कर सूचना संकलित किया जा रहा था. इसी क्रम में स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि सकरौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह और उनके समर्थकों द्वारा मतदाता को डराया धमकाया जा रहा है और प्रलोभन दिया जा रहा है.

इसकी सूचना के सत्यापन को लेकर जब पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस को देख कर मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह वहां से फरार हो गये. लेकिन मुखिया प्रत्याशी अजय सिंह के समर्थक बचकन यादव, पिता मोहित यादव साकिन सकरौली थाना बख्तियारपुर को पुलिस ने धर दबोचा. जिसके पास से हथियार बरामद की गई है. मुखिया प्रत्याशी समर्थक को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन सबों के द्वारा बुधवार को होने वाले पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की योजना बनाई जा रही थी. जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पटना SSP ने दिए कार्रवाई के आदेश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details