पंचायत चुनाव को लेकर कई जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, सील होगी बिहार-झारखंड की सीमा

पंचायत चुनाव को लेकर कई जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक, सील होगी बिहार-झारखंड की सीमा
जमुई के चकाई प्रखंड में 3 नवंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान है. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए कई जिलों के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें मतदान के दिन सीमा सील किये जाने का निर्णय लिया गया.
जमुई: बिहार के जमुई जिले अंतर्गत चकाई प्रखंड (Chakai Block) में छठे चरण में 3 नवंबर को मतदान (Panchayat Elections in Bihar) है. मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी की जा रही है. चकाई प्रखंड की सीमा झारखंड से सटी है. इसे ध्यान में रखते हुए बिहार और झारखंड के कई जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ चकाई थाने में बैठक की गयी. इसमें मतदान के दिन बिहार-झारखंड की सीमा सील किये जाने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य पद पर मिली हार.. दबंगई पर उतरे उम्मीदवार .. घर में घुसकर मारपीट का आरोप
बता दें कि बैठक में जमुई, गिरिडीह, देवघर और बांका जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान चारों जिलों की सीमा को मतदान के दिन सील कर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बॉर्डर पर गहन जांच के लिए चेक नाका एवं बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया. इलाके में सक्रिय नक्सलियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने, रेलवे एवं जंगली क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने, शराब की तस्करी पर रोक लगाने का फैसला लिया गया.
इस संबंध में जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि 'शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव करने को लेकर सीमावर्ती एरिया के पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसबी तथा सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी ताकि मतदाता शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से मतदान कर सकें. बैठक में सीमावर्ती एरिया के पुलिस पदाधिकारियों ने अभी अपने-अपने विचार व्यक्त किए.
ये भी पढ़ें- VIDEO: चुनाव में पत्नी हारी तो पोस्टमैन को आया गुस्सा, जला दिए ग्रामीणों के आधार कार्ड
