सहरसा: लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश, पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 7:04 PM IST

Five criminals arrested

सहरसा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूटपाट गिरोह ( Robbery Gang ) के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार, कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा: बिहार की सहरसा पुलिस (Saharsa Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिले में लूटपाट करने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को पुलिस ने मौके वारदात से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह में सुलिंदाबाद (Sulindabad) के पास की. गिरफ्तार अपराधियों के पास से अवैध हथियार और कारतूस (Arms And Cartridges) भी पुलिस ने बरामद किया है.

यह भी पढ़ें - चुनाव में मिली हार तो आर्थिक तंगी से परेशान मुखिया प्रत्याशी ने शुरू कर दिया लूटपाट, पुलिस ने यूं दबोचा

बता दें कि गिरफ्तार अपराधी राहगीरों से लूटपाट की घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो जाता थे. लेकिन मंगलवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लूटपाट गिरोह के सदस्य सुलिंदाबाद के आगे गाछी में राहगीरों से लूटपाट की योजना बना रहे है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने सुलिंदाबाद में छापेमारी अभियान चलाई. इस दौरान पुलिस ने लूटपाट गिरोह के पांच सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

सहरसा में लूटपाट गिरोह का पर्दाफाश

सहरसा एसपी लिपि सिंह ने बताया कि पांच अपराधियों के साथ से तीन देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, और नशीली पदार्थ बरामद की गई है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सहरसा निवासी अनोज कुमार उर्फ गोलू, गौरव कुमार, मिट्ठू यादव उर्फ मिथिलेश कुमार, प्रहलाद चौधरी और चंदन कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार सभी युवकों का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें - दुकान में ग्राहक बनकर घुसे 3 अपराधी, एक ने मांगी सिगरेट और दूसरे ने पिस्टल सटाकर की लूटपाट

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.