बिहार

bihar

पुलिस के आने तक चाकू मारकर भाग रहे आरोपी को पकड़कर रखा, रिसता रहा खून

By

Published : Oct 28, 2022, 1:29 PM IST

बिहार के सहरसा में रिक्शा चालक से लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश में तीन युवकों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. रिक्शा चालक पहले हड़बड़ाया लेकिन फिर उसने तीन में से एक को दबोच लिया. उसने उसको तब तक पकड़कर रखा जब तक कि पुलिस को हवाले नहीं कर दिया गया. पढ़ें Saharsa Crime News -

Etv Bharat
Etv Bharat

सहरसा: बिहार के सहरसा में रिक्शा चालक (Stabbed to rickshaw Puller in Saharsa) ने गजब का साहस दिखाया. दरअसल सदर थाना क्षेत्र में रिक्शा चला रहे मोहम्मद मुस्तकीम को तीन युवकों ने बीच सड़क रोका. इसी दौरान उनके रुपए छीनने की कोशिश करने लगे. एक आरोपी ने उसे चाकू घोंप दिया. वाकया शुक्रवार की सुबह 4.15 बजे का है. इस दौरान रोड पर सन्नाटा था. इसी का फायदा उठाकर बदमाशों ने रिक्शा चालक को अपना आसान टार्गेट समझा.

तीनों बदमाश हाथापाई कर रहे थे. तभी एक बदमाश ने चाकू से कमर के पास हमला कर दिया. चाकू लगते ही अन्य बदमाश भागने लगे. रिक्शा चालक ने एक आरोपी को पकड़ लिया. उसे तब तक पकड़ा जब तक उसे पुलिस को नहीं सौंप दिया गया. रिक्शा चालक नरियार टोला के वार्ड नंबर 8 का निवासी है.

''इस मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी भी जल्द ही गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त पर गिरफ्तारी हो जाएगी. रिक्शा चालक ने एक युवक को पकड़ लिया है. उसने ही चाकू मारा था''- सुधाकर कुमार, थानाध्यक्ष, सदर थाना क्षेत्र

चाकू लगने से रिक्शा चालक दर्द से कराह रहा था. हो हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटने लगी. इसी कारण दो आरोपी मौके से भाग निकले. जबकि तीसरे शख्स को रिक्शा चालक ने कसकर पकड़ रखा था. जोर लगाते ही चाकू वाली जगह से खून की धार रिस रही थी. लेकिन उसने अपनी पकड़ ढीली नहीं की. सदर थाने की पुलिस आई और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details