बिहार

bihar

VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक से की गई फायरिंग, दहल उठा सहरसा

By

Published : Jul 22, 2022, 5:05 PM IST

बिहार के सहरसा (Crime In Saharsa ) में जमीन का विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. कई राउंड हुए फायरिंग से ग्रामीणों में भय का माहौल है.

firing in saharsa over land dispute
firing in saharsa over land dispute

सहरसा:बिहार के सहरसा में जमीनी विवाद ( Land Dispute In Saharsa) में जमकर फायरिंग की गई. पतरघट प्रखंड अंतर्गत किसनपुर पंचायत स्थित वार्ड 5 में जमीनी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग ( Firing In Saharsa) कर दी. गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं. बताया जाता है कि दर्जनों राउंड गोलीबारी से पूरा इलाका दहल उठा और लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है.

पढ़ें- Firing Live Video: ATM में रुपये डाल रहे थे कर्मी... तभी गलती से चली गोली से गार्ड जख्मी

सहरसा में फायरिंग: घटना की जानकारी मिलते ही पतरघट पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने पीड़ित पक्ष से जानकारी ली है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रही टोला बस्ती निवासी एक पक्ष के अशोक मंडल, धीरेंद्र मंडल, राजकुमार मंडल और दूसरे पक्ष के सुरमाहा बस्ती निवासी अरूण यादव, प्रमीत यादव, सुबन यादव एवं पवन यादव के बीच लगभग एक एकड़ से अधिक जमीन पर अपना-अपना दखल कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था.

रणक्षेत्र में तब्दील हुआ इलाका: दोनों पक्ष खतियानी जमीन बताकर अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसको लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गुरुवार की सुबह एक पक्ष के लोग धान रोपाई के लिए खेत जोतने पहुंच गए. अशोक मंडल सहित अन्य के द्वारा धान रोपाई के उद्देश्य से ट्रैक्टर से खेत जोता जा रहा था. इसी दौरान दूसरे पक्ष के अरूण यादव, प्रमीत यादव, सुबन यादव, पवन यादव सहित 15 अज्ञात बदमाशों के द्वारा अवैध हथियार के साथ खेत पर पहुंचकर विरोध करते हुए अंधाधुंध फायरिंग किया जाने लगा. फायरिंग के दौरान दो राउंड गोली ट्रैक्टर के इंजन में जा लगी. इस घटना को लेकर पीड़ित किसान ने ओपी प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

"हमने जनता दरबार में भी गुहार लगाई थी तीन शनिवार को नोटिस जारी किया गया. लेकिन कोई नहीं आया. 1 साल से जमीन का विवाद चल रहा है."- विकास कुमार, पीड़ित


ABOUT THE AUTHOR

...view details