बिहार में ये कैसी बहार है..? VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक की नोक पर हुई लूट
Updated on: Jun 4, 2022, 8:12 PM IST

बिहार में ये कैसी बहार है..? VIDEO में देखिए किस तरह सरेआम बंदूक की नोक पर हुई लूट
Updated on: Jun 4, 2022, 8:12 PM IST
राजेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को मधुआहां वृत्त स्थित बाबा बैद्यनाथ फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर बाइक सवार चार अपराधियों ने लूटपाट की थी. दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे. अपराधियों ने पंप के नोजल मैन के बैग को छीन लिया थे. जिसमें बिक्री के पैसे रखे हुए थे. अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV Footage Of Petrol Pump Loot) आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में मधुआहां वृत्त स्थित बाबा बैद्यनाथ फ्यूल सेंटर पेट्रोल पंप पर (Petrol️ Pump ️Loot at Motihari) गुरुवार को हुई लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार चार अपराधी दिख रहे हैं. जिसमें एक अपराधी हाथों में लिए हथियार का भय दिखाकर पंप पर वाहन लेकर तेल लेने आए लोगों को जबरन रोक रहा है. फुटेज में चार अपराधी दिख रहे हैं, जो रुपया लूटने के बाद दो बाइक से भागते दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर की लूटपाट, नोजल मैन से 40 हजार छीनकर हुए फरार
चार अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर मचाया तांडव : सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है दो बाइक पर सवार चार अपराधी आते हैं. सभी के चेहरे पर गमछा बांधा हुआ है. एक पंप के बाहर हाथ मे पिस्टल लेकर लोगों को डरा रहा है. वहीं जो लोग अपने वाहन में पंप से तेल लेकर जाने की कोशिश करते हैं. उन्हें वह पिस्टल का भय दिखाकर डराता हुआ दिखाई दे रहा है. ताकि कोई पंप से बाहर जाकर शोर ना मचा दे. इस दौरान काफी देर तक इसी तहर पम्प पर अफरा-तफरी मची रही.
हवाई फायरिंग करते भागे अपराधी : पंप पर तेल लेने आये बाइक वाले अपराधियों के आगे हाथ जोड़ कर गुहार लगाते भी दिख रहे हैं. इसी बीच एक अपराधी पैसों से भरा थैला लेकर आता है. इसके बाद दो बाइक पर चारो अपराधी सवार होकर वहां से हवाई फायरिंग करते हुए निकलते दिखाई दे रहे हैं. इस लूट कांड में पेट्रोल पंप के मैनेजर के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. मैनेजर ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि 29 हजार 800 रुपया का तेल बिका था, जो नोजल मैन संतोष कुमार और विनोद कुमार के पास था, जिसे अपराधियों ने लूट लिया.
अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया, ''पंप पर हुए लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.''
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
