बिहार

bihar

बिहार पंचायत चुनावः सहरसा में एक प्रत्याशी ने दूसरे को मारी गोली, हालत गंभीर

By

Published : Oct 24, 2021, 4:19 PM IST

सहरसा
सहरसा

सरसा में पंचायत चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी ने दूसरे को गोलीमार दी. जख्मी प्रत्याशी संजय यादव को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों वार्ड सदस्य प्रत्याशी हैं. पढ़ें रिपोर्ट...

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa) में सौरबाजार पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के दौरान मतदान केंद्र 107 पर फायरिंग की गई है. दो वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच विवाद में फायरिंग हुई. घटना में प्रत्याशी संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत के सहुरिया गांव का है. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई है. पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद गोली चलने की घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान जारी, बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: निर्वाचन आयोग

सहरसा के सौरबाजार प्रखंड के 16 पंचायत में हो रहे चुनाव के दौरान अफरातफरी मच गयी. सहुरिया पश्चिमी पंचायत के सहुरिया गांव स्थित मतदान केंद्र सं. 107 पर मतदान कर वापस लौट रहे संजय यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी की हालत गंभीर बनी हुई है.

देखें वीडियो

घटना के बाबत जख्मी के भाई अनिल यादव ने कहा कि संजय यादव अपने गांव सहुरिया में मतदान केंद्र से वोट डालकर बाहर निकले. बाहर निकलते ही दूसरे प्रत्याशी दयानंद यादव से बहस होने लगी. उसी दौरान गोली मार दी गई. जिससे संजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उन्हें सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

'सहुरिया पश्चिमी पंचायत के सहुरिया गांव में दो वार्ड सदस्य प्रत्याशी दयानंद यादव और अनिल यादव के बीच विवाद हुआ. जिसमें संजय यादव नामक व्यक्ति को गोली लगी है. उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है. इस मामले में मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.'-संतोष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

फिलवक्त गंभीर रूप से जख्मी शख्स का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस इस मामले की तफ्तीश शुरू कर चुकी है. इस गोलीबारी ने पुलिस प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का पोल खोल दी है.

यह भी पढ़ें- पटना: धनरूआ में शांतिपूर्ण मतदान जारी, महिला वोटरों का दिख रहा उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details