बिहार

bihar

एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत विषय पर सेमिनार, ASP ने दिए छात्राओं को सशक्त बनने के टिप्स

By

Published : Dec 14, 2021, 6:28 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:12 PM IST

रोहतास में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर महिला महाविद्यालय में सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एएसपी नवजोत सिमी ने छात्राओं को सफलता के टिप्स बताए. वहीं, चित्रांकन एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को सम्मामित भी किया गया.

एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत विषय पर सेमिनार
एक भारत सर्वश्रेष्ठ भारत विषय पर सेमिनार

रोहतास: बिहार के रोहतास में आजादी के अमृत महोत्सव (Aajaadee ke Amrit Mahotsav) को लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत (One India Best India) विषय पर सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महिला महाविद्यालय डालमिया नगर (Seminar in Womens College in Rohtas) में कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत एएसपी नवजोत सिमी व प्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार सिंह तथा सीओ अनामिका कुमारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार

दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से डेहरी स्थित महिला महाविद्यालय डालमिया नगर में एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर सेमिनार सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एएसपी डॉ नवजोत सिमी ने छात्राओं को सफलता के टिप्स भी बताए.

ASP ने दिए छात्राओं को सशक्त बनने के टिप्स

'हमारे भारत देश में विभिन्न प्रकार की संस्कृति, धर्म हैं. हमें एक दूसरे की संस्कृति को समझना है तथा उसे अपने जीवन में लाना भी है.'- नवजोत सिमी, एएसपी

ये भी पढ़ें-गूगल-फेसबुक के लिए स्वतंत्र नियामक बनाए सरकार, भाजपा सांसद ने कारण भी गिनाए

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत पूछे गये प्रश्न का सही उत्तर देने वाले विजय प्रतिभागियों में अदितिया कुमारी, दिव्या कुमारी, काजल कुमारी, नेहा सोनी, शमा अर्शी, ऋचा पांडेय को विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया गया.

बता दें कि दिनांक 13 दिसंबर 2021 को आयोजित हुए चित्रांकन एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों में जिनमें, चित्रांकन में सफीना कुमारी, रोजी कैसेर, मेनका कुमारी तथा रंगोली में काजल कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, रोमा कुमारी को भी शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया.

इस मौके पर अशुतोष कुमार, मधुरिमा मिश्रा, नीतू कुमारी, माधुरी सिंह, पुष्पा महाराज, शोभा पांडेय, शंभु शरण शर्मा, डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ अजित सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर उपासना, नोडल अधिकारी एनएसएस तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने दिया.

ये भी पढ़ें-अब तो हद हो गई, बिहार के इस अस्पताल में सफाईकर्मी कर रहा ऑपरेशन!

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: शादी के मंडप में पहुंची दो बच्चों की मां.. दूल्हे को पकड़कर कूटा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.

Last Updated : Dec 14, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details