बिहार

bihar

VIDEO: पुलिस ने रात में घर में घुसकर महिला को पीटा, बाल पकड़कर खींचा

By

Published : Oct 13, 2021, 4:09 PM IST

बिहार के रोहतास में घर में घुसकर पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की. एक पुलिसकर्मी ने महिला का बाल खींचा और उसकी पिटाई की. घटना का वीडियो वायरल हो गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Rohtas Police
रोहतास पुलिस

रोहतास: बिहार पुलिस के जवानों का एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल (Police Video Viral) हुआ है. मामला रोहतास जिले का है. रात में कुछ पुलिसकर्मी एक घर में घुस आए थे. घर में कोई पुरुष नहीं था. पुलिस के जवानों ने महिलाओं को धमकाया. एक पुलिसकर्मी ने महिला की पिटाई (Policeman Beats Woman) की और बाल पकड़कर उसे खींचा. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें-पटना में बेखौफ अपराधी, घर के बाहर मॉडल को बेटी के सामने मारी गोली

मामला अमझोर थाना क्षेत्र के भादसा गांव का बताया जा रहा है. गांव के रंजीत यादव पर अमझोर थाना में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर छुड़ाने का आरोप है. इस मामले में छापेमारी करने पुलिसकर्मी बिना वारंट और बिना महिला सिपाही साथ लिए रंजीत यादव के घर रात में गए. रंजीत यादव घर में नहीं था. घर में सिर्फ महिलाएं थीं. पुलिसकर्मियों ने घर की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. घर की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की करतूत का वीडियो बना लिया जो वायरल हो गया है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान महिलाओं से आरोपी को लेकर पूछताछ करने घर में पहुंचे. सादे ड्रेस में आया एक पुलिसकर्मी महिला का बाल खींचता है और मारपीट करता है. वीडियो बना रही महिलाओं से उनके फोन छिनने की कोशिश की जाती है. इस दौरान मौके पर एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी. बताया जाता है कि वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों पुलिसकर्मी अमझोर थाना के एसएचओ अजय कुमार (चेक शर्ट) और एएसआई उमा कांत मिश्रा (सफेद शर्ट) हैं.

"वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. डेहरी की एएसपी डॉक्टर नवजोत सिमी को जांच की जिम्मेदारी दी गई है. वायरल वीडियो की तकनीकी जांच की जा रही है. अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी."- आशीष भारती, एसपी, रोहतास

बता दें कि डेढ़ महीने पहले तिलौथू थाना की पुलिस पर बालू मामले में छापेमारी के दौरान छत से धक्का देकर एक आरोपी की हत्या का आरोप लगा था. इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने आगजनी कर एनएच 2 सी जाम कर दिया था. ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया था. लोगों का आरोप था कि पुलिस के टॉर्चर के कारण मल्लू यादव की मौत हुई.

नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

किसी भी सहायता के लिए इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999. महिलाएं किसी भी सहायता के लिए इन फोन नंबर पर संपर्क कर सकती हैं. महिला हेल्पलाइन नंबर- 181, 18003456247, 0612-2320047 / 221431, 9304264570 .

यह भी पढ़ें-'जिनको कोर्ट ने घोषित किया है अयोग्य, उन्हीं के भरोसे उपचुनाव लड़ना चाहते हैं तेजस्वी'

ABOUT THE AUTHOR

...view details