बिहार

bihar

रोहतास : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

By

Published : Jan 3, 2023, 11:05 PM IST

डेहरी में एनएफएसए के मार्जिन मनी का भी भुगतान नहीं होने पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया (Shopkeepers Protested Against Government In Rohtas) है और आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

रोहतास : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
रोहतास : जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

रोहतास: बिहार के रोहतास में शहर और ग्रामीण जन वितरण प्रणाली (Public distribution system) के दुकानदारों ने आज सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन (PDS Shopkeepers Protested Against Government) किया. दरअसल सरकार के मनमानी रवैया से आजिज होकर डेहरी में जमकर प्रदर्शन किया गया और नारेबाजी भी की. वहीं वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की घोषणा की है.


यह भी पढ़ेंः रोहतास में नए साल पर दुर्गावती जलाशय पर उमड़ी भीड़, पर्यटकों ने लिया नौका विहार का आनंद


दरअसल डेहरी स्थित बंगाली आश्रम में एक बैठक के दौरान जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार के जारी उस आदेश के खिलाफ विरोध जताया है. जिसमें निर्देश जारी किया गया है कि जनवरी माह में जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को फ्री में राशन मुहैया कराना है. ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि उन लोगों ने विगत 1 माह पहले ही अपना खुद का पैसा लगाकर चालान लगाया. जिसके बाद उन्हें अनाज मुफ्त में वितरण करने का निर्देश दिया गया है.


प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का नहीं मिला कमीशन:पीडीएस दुकानदारों ने बताया कि प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत कोरोना काल से लेकर अब तक उन्हें कमीशन तक नहीं मिल पाया है, साथ ही बिहार सरकार की योजना एनएफएसएके मार्जिन मनी का भी भुगतान नहीं हो पाया है. उनकी मांग है कि पहले उनके लगाए गए चालान के पैसे को भुगतान कराया जाए अन्यथा आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

जल्द से जल्द मार्जिन मनी की हो भुगतान:बता दें कि देहरी शहर और ग्रामीण इलाके के 161 जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जल्द से जल्द मार्जिन मनी के भुगतान की मांग की है. संबंधित पदाधिकारी के यहां ई पॉश मशीन को जमा करने की बात भी कही है.

"डेहरी शहर और ग्रामीण जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सरकार जब तक से एनएफएसए का पैसा वापस नहीं करती है. तब तक वह लोग वितरण नहीं करेंगे. पूरा पैसा दिसंबर का खाते में आने के बाद ही लोग अनाज वितरण करेंगे. अगर सरकार ने नहीं मानी मांगी तो पुणे: बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.":- रंग लाल सिंह, अध्यक्ष डेहरी शहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details