बिहार

bihar

रोहतास: जहरीली शराब पीने से 5 की मौत! परिजनों ने स्वीकारा तो प्रशासन ने नहीं की पुष्टि

By

Published : Mar 31, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 6:04 PM IST

रोहतास में होली के बाद शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. चार लोगों की मौत होली के मौके पर शराब पीने से हुई. वहीं, पांचवे व्यक्ति की मौत बुधवार को हुई. परिजन स्वीकार कर रहे हैं कि उनके घर के सदस्य की मौत शराब पीने से हुई है. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन ने अब तक इस मामले में मौत की वजह जहरीली शराब है इसकी पुष्टि नहीं की है.

sharab
शराब पीने से मौत

रोहतास: जिले में एक बार फिर शराब ने कहर बरपाया है. होली के मौके पर जहरीली शराब पीकर चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है. वहीं, बुधवार को एक व्यक्ति की मौत शराबपीने से हो गई. परिजन भी खुलकर कह रहे हैं कि घर के लोग शराब पीकर मरे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन ने अब तक इस मामले में मौत की वजह जहरीली शराब है इसकी पुष्टि नहीं की है.

यह भी पढ़ें-बिहार : नवादा में छह लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मरने की आशंका

चवरी गांव में एक की मौत
मामला रोहतास के कोचस का है. यहां अलग-अलग गांव में पिछले 3 दिन में 4 लोगों की मौत हुई है. चवरी गांव में राम अवतार राम की मौत हो गई. मृतक की पत्नी लखपति देवी ने कहा "मेरे पति ने शराबपिया था. शराब पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए. जहां उनकी मौत हो गई."

कोचस में दो की मौत
दूसरी घटना कोचस के मनोज राम और विनोद चौहान के साथ घटी. दोनों के परिजन स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि मनोज और विनोद ने होली के दिन शराब पिया था. बाद में तबीयत बिगड़ी तो कोचस के एक निजी क्लीनिक में दोनों को भर्ती किया गया. डॉक्टर दोनों को नहीं बचा पाए. मनोज की पत्नी लाली देवी और विनोद चौहान की भाभी मीना देवी ने दोनों द्वारा शराब पीने की बात स्वीकार की है.

देखें वीडियो

कंजर गांव में एक की मौत
तीसरी घटना कंजर गांव की है. यहां के राजेश चौहान की भी मौत हो गई. राजेश गांव में ही कहीं से शराब पीकर आया और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. राजेश चौहान के रिश्तेदार चंदन चौहान ने राजेश के शराब पीने की बात स्वीकारी है. चौथी घटना करगहर थाना क्षेत्र के रामपुर की है. बुधवार को गिरिजा शंकर सिंह के बेटे सतीश कुमार सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. परिजन शराब पीने की बात स्वीकार रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने भी जहरीली शराब पीने से जिले में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोगों के आंख की रोशनी चली गई थी.

यह भी पढ़ें-बिहार में जहरीली शराब पीने से एक ही दिन में 8 की मौत! तेजस्वी बोले- सच बोलने पर आगबबूला हो जाते हैं CM

Last Updated :Mar 31, 2021, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details