बिहार

bihar

कलश जलभरी को लेकर सोन नदी के तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बदइंतजामी से नाराज दिखे श्रद्धालु

By

Published : Oct 7, 2021, 4:47 PM IST

नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और अखंड ज्योति जलाई जाती है. रोहतास जिले में मां दुर्गा की आराधना को लेकर कलश के लिए जलभरी करने वाले श्रद्धालु सोन नदी पर बदइंतजामी देखकर मायूस हो गए, घाट पर लोगों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

दुर्गा पूजा के लिए श्रद्धालुओं की सोन नदी पर उमड़ी भीड़
दुर्गा पूजा के लिए श्रद्धालुओं की सोन नदी पर उमड़ी भीड़

रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में शारदीय नवरात्रके प्रथम दिन (First Day of Sharadiya Navratri) मां दुर्गा (Maa Durga) की आराधना को लेकर कलश के लिए जलभरी करने वालों की सोन नदी (Son River) के तट पर भीड़ देखने को मिली. काफी संख्या में पूजा कमेटी के अलावा महिला व पुरूष श्रद्धालु जलभरी के लिए झंडे लिए नाचते-गाते सोन नद के तट पर पहुंचे और कलश में जल भर कर पूजा अर्चना की.

ये भी पढ़ें-नवरात्रि: संकल्प का नाम है व्रत, इन चीजों का सेवन करने से सफल हाेगी आराधना

दरअसल, कलश यात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों से सुशोभित हाथों में कलश लिए कतारबद्ध श्रद्धालु भक्तों का दल जय माता दी के नारे लगाते एनीकट पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोन नदी की पूजा-अर्चना कर जलभरी की गई. पूजा कमिटी के लोगों की माने तो कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन ने दुर्गा पूजा की इजाजत तो जरूर दी है पर में सोन नद के तट पर गोताखोरों को नहीं लगाया गया, और ना ही किसी तरह का इंतजाम किया गया है.

देखें वीडियो

सोन नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है ऐसे में कलश जलभरी को आने वाले श्रद्धालु प्रशासन की बदइंतजामी से मायूस हैं. बता दें कि शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज यानी गुरुवार से हो गई है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व होता है. 7 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और अखंड ज्योति जलाई जाती है. नवरात्रि के दौरान मां के 9 रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा हो रही है.

ये भी पढ़ें-Navratri 2021: पहले दिन करें मां शैलपुत्री की पूजा, जानिए पूजन और कलश स्थापना के लाभ

बताते चलें कि नवरात्रि के पहले दिन (First Day Of Navratri) रोहतास जिले के सासाराम में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ मां तारा चंडी धाम (Shaktipeeth Maa Tara chandi Dham) में पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई है. आज से अगले नौ दिन तक यहां भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. ऐसी मान्यता है कि यहां जो भी भक्त आते हैं, उनकी मानोकामनाएं जरूरी पूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें-कलकत्ता हाई कोर्ट ने दुर्गा पूजा पंडालों में 'पुष्पांजलि' और 'सिंदूर खेला' में भाग लेने की अनुमति दी

ये भी पढ़ें-Durga Puja Guidelines: नवरात्र शुरू, घर से बाहर निकलने से पहले पढ़ लीजिए गाइडलाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details