बिहार

bihar

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारी तेज, डेहरी SDM ने EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 7:33 PM IST

Rohtas News: आगामी चुनावों के मद्देनजर बिहार में तैयारियां तेज हो गई हैं. लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए रोहतास में EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इस केंद्र में लोगों को इसके इस्तेमाल का डेमो दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.

डेहरी SDM ने EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ
डेहरी SDM ने EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ

EVM-VVPAT प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ

रोहतास:लोकसभा चुनाव 2024 और बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर बिहार निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. चुनाव आयोग तैयारियों में जुट गया है. आयोग के निर्देश पर बिहार के अलग-अलग जिलों में ईवीएम व विविपैट प्रदर्शन केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है. इसी कड़ी में रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल में भी निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम व वीवी पैट प्रदर्शन केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया.

ईवीएम व वीवीपैट प्रदर्शन केंद्र का उद्घाटन: प्रदर्शन केंद्र का डेहरी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह के साथ अन्य कर्मी भी मौजूद थे. मौके पर एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम व वीवी पैट के बारे में आम लोगों को जानकारी मुहैया करानी है.

'ईवीएम के बारे में जागरूक करना उद्देश्य':एसडीएम ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से लोगों को बताएंगे कि ईवीएम व विवि पैट किस तरीके से कार्य करता है. सेंटर पर वर्किंग डे में आकर कोई भी व्यक्ति इसके कार्य करने की प्रक्रिया की जानकारी ले सकता है. यहां मौजूद एक्सपर्ट सारी जानकारी उनतक उपलब्ध करायेंगे ताकि वोटिंग के वक्त उन्हें कोई परेशानी न हो.

"सेंटर पर आए लोगो को कर्मी ईवीएम मॉडल से डेमो प्रदर्शित करेंगे. यहां आने वालों को इससे सम्बंधित सभी तरह की जानकारी दी जाएगी. लोगों को ईवीएम के बारे में जागरूक करने के लिए यहां एक्सपर्ट कर्मियों की भी तैनाती की गई है. ईवीएम में बटन कैसे दबाना है, पर्ची कैसे निकालना है. सारी प्रक्रिया की पूरी जानकारी आम लोगों को दी जाएगी ताकि चुनाव में वोट करने में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो."- अनिल कुमार सिन्हा, डेहरी एसडीएम

पढ़ें:बक्सर में मतदाताओं को जागरूक करने की पहल, समाहरणालय में लगा EVM-VVPAT की प्रदर्शनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details