बिहार

bihar

रोहतास में जलजमाव से त्रस्त लोगों का फूटा गुस्सा, नगर पालिका EO के खिलाफ हुई नारेबाजी

By

Published : Aug 5, 2022, 9:41 AM IST

रोहतास के डेहरी शहर में 30 सालों से जलजमाव (water logging problem in dehri) की समस्या है. परेशान लोगों का निरीक्षण काे आए ईओ पर गुस्सा फूट पड़ा.

रोहतास में जलजमाव
रोहतास में जलजमाव

रोहतासः बिहार के रोहतास अंतर्गत डेहरीशहर के न्यू एरिया (New Area of Dehri City) के लोग पिछले तीस सालों से जलजमाव की समस्या से त्रस्त हैं. लोगों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब लोगो के बार-बार बुलाने के बाद नप के ईओ रमण कुमार जलजमाव का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान स्थानीय राजद विधायक फतेह बहादुर भी मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय लोगों ने जब बार-बार ईओ से साफ-सफाई व जलजमाव की समस्या को लेकर सवाल करना शुरू किया तो नप के ईओ बिना कुछ आश्वासन दिये वाहन से भाग निकले.

ये भी पढ़ेःजलजमाव पर हाईकोर्ट ने पटना नगर निगम आयुक्त से तलब किया कार्रवाई का ब्योरा

लोगों ने की नरेबाजी:लोगों की समस्याओं पर बिना कुछ कहे ईओ के चले जाने से लोग नाराज हाे गए और नप कार्यालय पहुंच जमकर नगर परिषद व ईओ के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर पिछले साल भी नगर परिषद के अधिकारियों व यहां के स्थानीय विधायक को अवगत कराया था. वहीं राजद विधायक फतेह बहादुर ने न्यू एरिया मुहल्ले में ही तात्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक को बुलाकर जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही थी. ईओ ने भी चार दिनों के अंदर जलजमाव की समस्या को दूर कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

हल्की बारिश में झील सा दृश्यः हल्की बारिश में ही पूरा इलाका झील में तब्दील हो जाता है. जलजमाव की समस्या से त्रस्त लोगों ने बताया कि, यहां चार वार्ड के नाले का पानी आता है. इस कारण यहां जलजमाव की समस्या सालों भर बनी रहती है. ऐसे में लोग यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.

''दस दिनों पहले नगर परिषद के इओ से मिलकर समस्या से निजात लगाने की गुहार की गई थी. जब से होश सम्भाला है जलजमाव देख रहें हैं. यहां 25, 16, 17, 18 वार्ड का पानी आता है लेकिन आज तक पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं हुआ. बार-बार आवेदन देने के बाद आज नप के ईओ आए थे, लेकिन लोगों का आक्रोश देख भाग निकले''- सुरेश कुमार, स्थानीय


''प्रत्येक माह लगभग 45 लाख रुपया साफ-सफाई पर खर्च होने के नाम पर बंदरबांट हो रहा है. सफाई की व्यवस्था बद से बदतर है. अगर जलजमाव की समस्या को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो मुहल्ले के सभी बच्चे,महिलाएं व बुजुर्ग नप कार्यालय पहुंचकर धरना देंगे''- कौशलेंद्र कुशवाहा, स्थानीय

ये भी पढ़ेः मोहन बिगहा में गंदगी देख नगर परिषद पर भड़के व्यवसायी, आंदोलन की दी चेतावनी



ABOUT THE AUTHOR

...view details