बिहार

bihar

3 दिन से लापता युवक का नहर में मिला शव, परिवार को हत्या की आशंका

By

Published : Mar 17, 2022, 1:42 PM IST

पूर्णिया में 3 दिनोंं से लापता एक युवक का शव नहर से बरामद (crime in purnea) हुआ. परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है. लेकिन पुलिस प्रथम दृष्टया में डूबने से मौत की बात कर रही है. आगे पढ़ें पूरा मामला...

युवक का नहर में मिला शव
युवक का नहर में मिला शव

पूर्णियाःमुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil police station) में पिछले 3 दिनोंं से लापता रायपुर रानीपतरा निवासी राजेंद्र मालदार का शव नहर से मिला. परिजन ने गुमशुदगी का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया था. लेकिन गांव के नहर में युवक का शव(youth Dead Body Found In Canal At Purnea) बरामद होने का बाद परिवार में कोहराम मच गया. आशंका जताई जा रही है कि डूबने से युवक की मौत हुई होगी.

ये भी पढ़ें-दोस्तों ने पहले यूट्यूबर जावेद की कर दी हत्या.. फिर घटना को दे दिया सड़क हादसे का रूप



घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उनका छोटा भाई राजेंद्र महाल्दार पिछले 3 दिनों से लापता था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला तो घरवाले स्थानीय थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. आज गांव के बगल से गुजरने वाली नहर के बाहर में एक पेंट शर्ट रखा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने जानकारी दी तो राजेंद्र के परिजन नहर के समीप पहुंचे और पैंट शर्ट को देखकर पहचान गए. राजेंद्र वही कपड़ा पहनकर घर से निकला था.

ये भी पढ़ें-सारण: पोखरा में डूबा छात्र, गोताखोरों की मदद से खोजबीन में जुटी पुलिस

जिसके बाद गांव के ही 10-15 युवकों ने नहर में खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद राजेंद्र को मृत अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि पैर फिसलने से राजेंद्र की मौत हुई होगी. सबसे बड़ी बात यह है कि गांव के बगल से गुजरने वाले नहर से लोगों का आना जाना बराबर लगा रहता है. किसी की निगाह वहां पर रखे पैंट शर्ट पर 3 दिन से नहीं पड़ी.

सोचने वाली बात ये है कि आज अचानक ग्रामीणों की नजर राजेंद्र के कपड़े पर कैसे पड़ी. लोग बताते हैं कि जब राजेंद्र के परिजन द्वारा खोजबीन की जा रही थी तो हो सकता है 3 दिन के बाद उसका पेंट शर्ट वहां पर किसी ने लाकर रख दिया होगा. जिससे परिजन को खोजने में आसानी हो. प्रथम दृष्टया में पुलिस भी डूबने से मौत की बात कर रही है. अब पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details