पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया जिले के ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक (Crime In Purnia) देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जिले के कृत्यानंद नगर थाना (Kriyanand Nagar Police Station) क्षेत्र के बनियापट्टी चौक के समीप की है. यहां चोरों ने बीती रात हार्डवेयर (Hardware Store) और खाद्य बीज कीटनाशक दुकानों के शटर काटकर करीब 6 लाख रुपये की सामान लेकर चलते बने. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें -तीन दिन तक एक ही घर में सेंधमारी, जांच के बाद सामने आयी 'खानदानी चोर' की करतूत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रात चोरों ने हार्डवेयर दुकान के करकट तोड़कर दुकान में घुस गए. जिसके बाद गल्ले तोड़कर नकद सहित दुकान में रखे सामान चोरी कर लिए. वहीं, दूसरी घटना खाद्य बीज कीटनाशक दुकान की है. यहां भी करकट तोड़कर चोरों ने गल्ले से नकद रुपये समेत कई कीमती सामान चोरी कर ले गये. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं.
स्थानीय लोगों ने पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसिया गश्ती के बाद भी आए दिन चोरी और छिनतई की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. ऐसे लोग कैसे खुद को सुरक्षित मान सकते हैं? चोरों के द्वारा रात में बंद दुकान में खुलेआम डाका डाल रहे हैं.
समाजसेवी मो. मोजम्मिल ने पुलिस पर उनके कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन के लाख दावों के बीच क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. जिससे व्यापारी और दुकानदारों में चोरी को लेकर दहशत का माहौल है. पुलिस प्रसाशन से आग्रह है कि अतिशीघ्र जांच कर इस चोरी का उद्भेदन करें. जिससे व्यापारियों के बीच प्रशासन के प्रति विश्वास कायम रहे.
एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि इस चोरी की घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां चोरों ने दुकान का करकट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दुकान के गल्ले में रखे नकद रुपये ले गए है. साथ ही कई कीमती सामान चोरी कर भाग निकले. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में बिन्दुवार जांच किया जा रहा है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें -Bhojpur Crime News: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी