ETV Bharat / state

लखीसराय: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 9:54 AM IST

लखीसराय में 16 शातिर चोर वाहन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार बाइक, दो पिस्टल और 5 कारतूस बरामद किए गए हैं.

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश
अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में पुलिस ( Lakhisarai Police ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह ( Interstate Bike Thief Gang ) के 16 सदस्यों ( Crime In Lakhisarai) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की बाइक, कार सहित दो पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार

चोरी की बाइक और कार बरामद
लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि कुल 8 थाना इलाकों में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 16 वाहन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चार बाइक, एक कार, चोरी की गई मोबाइल, दो देसी कट्टा और दर्जन भर जिंदा कारतूस बरामद किया है. फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- गया: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाला शव, बगैर बताए दफनाई गई थी डेड बॉडी

आरोपियों के पास से ज्वेलरी भी बरामद
पुलिस अधीक्षक ( Lakhisarai SP ) सुशील कुमार ने बताया कि बड़हिया थाना क्षेत्र में हाल ही में चोरी के मामले में पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से विभिन्न प्रकार के ज्वेलरी की बरामदगी की गई थी. पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जिले भर के विभिन्न थाना इलाकों में एक अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.